बलौदाबाजार में हुए औद्योगिक हादसे पर सख्त कार्रवाई, रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न 1 सील

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के धौराभाठा स्थित मेसर्स रियल इस्पात एण्ड एनर्जी प्रा. लि. के कारखाने में 22 जनवरी 2026 को किल्न-01 में विस्फोट हुआ। किल्न-01 के संचालन और मेंटेनेंस पर कारखाना अधिनियम, 1948 के तहत तत्काल प्रतिबंध लगाया गया है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
balodabazar-iron-factory-blast-6-died-kiln-1-closure
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • भीषण विस्फोट – धौराभाठा स्थित रियल इस्पात एण्ड एनर्जी के कारखाने में किल्न-01 में विस्फोट, 6 लोगों की मौत
  • गंभीर घायल – 5 श्रमिक गंभीर रूप से घायल, उच्च तापमान की गर्म ऐश के कारण हादसा।
  • सुरक्षा उल्लंघन – किल्न शटडाउन न करना, SOP न पालन, सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षण का अभाव।
  • अधिकारियों की जांच – औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने संयुक्त निरीक्षण किया, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की।
  • कारखाना बंद – किल्न-01 के संचालन और मेंटेनेंस पर तत्काल प्रतिबंध, जब तक सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी न हों।

NEWS IN DETAIL

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम धौराभाठा स्थित मेसर्स रियल इस्पात एण्ड एनर्जी प्रा. लि. के कारखाना परिसर में हुई भीषण औद्योगिक दुर्घटना (steel plant blast) के मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर सख्त कदम उठाया गया है। दुर्घटना की प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर कारखाना अधिनियम के तहत किल्न क्रमांक-01 के संचालन एवं मेंटेनेंस सहित समस्त कार्यों पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है।

बलौदा बाजार स्पंज आयरन प्लांट में ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे

ये है आदेश: 

आदेश के अनुसार  22 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 9.40 बजे किल्न क्रमांक-01 के डस्ट सेटलिंग चेंबर के द्वितीय तल में कार्य के दौरान अचानक विस्फोट एवं गर्म ऐश की बौछार होने से 6 श्रमिकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जब कि 5 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय डस्ट सेटलिंग चेंबर के भीतर लगभग 850 से 900 डिग्री सेल्सियस तापमान की गर्म ऐश को पोकिंग के माध्यम से नीचे गिराया जा रहा था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, बलौदाबाजार द्वारा उप संचालकों एवं अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ कारखाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुर्घटनास्थल की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई ।इस दौरान कारखाना प्रबंधन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के आरकेएम पावर प्लांट में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल

प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई:

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कारखाना प्रबंधन द्वारा एसओपी का पालन नहीं किया गया। किल्न का शटडाउन किए बिना श्रमिकों से अत्यंत जोखिमपूर्ण स्थिति में कार्य कराया गया। डस्ट सेटलिंग चेंबर के हाईड्रोलिक स्लाइड गेट को बंद नहीं किया गया, उचित वर्क परमिट जारी नहीं किया गया, नियमित रखरखाव का अभाव रहा तथा श्रमिकों को आवश्यक सुरक्षा प्रशिक्षण, पर्यवेक्षण और हीट रेसिस्टेंट एप्रन, सुरक्षा जूते, हेलमेट जैसे अनिवार्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए।

किल्न क्रमांक-01 में विनिर्माण प्रक्रिया एवं मेंटेनेंस कार्य इमिनेंट डेंजर की स्थिति में थे। जिसके चलते कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 40(2) के अंतर्गत किल्न क्रमांक-01 के संचालन एवं समस्त मेंटेनेंस कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध तब तक प्रभावशील रहेगा, जब तक कारखाना प्रबंधन द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते।आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रतिबंधात्मक अवधि के दौरान कारखाने में नियोजित समस्त श्रमिकों को देय वेतन एवं अन्य भत्तों का भुगतान निर्धारित तिथि में अनिवार्य रूप से किया जाए।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी:

मुख्य कारखाना निरीक्षक सह श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ का कहना है कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों में श्रमिकों की सुरक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये खबरें भी पढ़ें... 

ये खबर भी पढ़ें... भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट... फर्नेस का डस्ट क्रिएटर फटा

ये खबर भी पढ़ें... सुकमा IED ब्लास्ट में महिला आरक्षक गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर, सर्च ऑपरेशन जारी

6 लोगों की मौत स्टील प्लांट steel plant blast बलौदा बाजार प्लांट में ब्लास्ट
Advertisment