फरार क्रशर संचालक की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट से खारिज, प्रताड़ना से तंग आकर पहाड़ी कोरवा ने दी थी जान

बलरामपुर के ग्राम भेस्की में भू-माफिया और क्रशर संचालक की प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग पहाड़ी कोरवा ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आरोपी की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दी है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
balrampur-land-mafia-bail-plea-rejected-supreme-court the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बलरामपुर जिले के ग्राम भेस्की में भू-माफिया और क्रशर संचालक की प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग पहाड़ी कोरवा ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आरोपी की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दी है।

पढ़ें:  नाहरगढ़ लॉयन सफारी में एशियाटिक शेरों का कुनबा बढ़ा, पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव

हाईकोर्ट ने खारिज की थी अर्जी

इसके पहले 01 जुलाई को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्रशर संचालक विनोद अग्रवाल उर्फ मग्गू सेठ की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। क्रशर संचालकों के विदेश भाग जाने की आशंका को देखते हुए बलरामपुर पुलिस ने आउट लुक सर्कुलर भी जारी किया है।

पहाड़ी कोरवा ने दी थी जान

जानकारी के मुताबिक, राजपुर थाना क्षेत्र के भेस्की में 22 अप्रैल 2025 को भइरा पहाड़ी कोरवा (65 साल) ने क्रशर संचालक विनोद अग्रवाल और उसके गुर्गों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।

खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

मामले में विनोद अग्रवाल, उसके भाई प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ राजपुर थाने में धोखाधड़ी और पहाड़ी कोरवा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है। 

पढ़ें:  गूगल का नया स्टोरीबुक टूल: अब बच्चों के लिए कहानी बनाना होगा आसान, ऐसे करें इस्तेमाल

हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका खारिज

जिला न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर मुख्य आरोपी विनोद अग्रवाल ने हाईकोर्ट बिलासपुर में जमानत के लिए याचिका लगाई थी। बलरामपुर पुलिस ने शासकीय एडवोकेट के माध्यम से जमानत याचिका का विरोध करते हुए अपना पक्ष रखा।

ये है पूरा मामला

नवंबर 2024 में विनोद अग्रवाल और प्रवीण अग्रवाल ने भइरा कोरवा की पत्नी जुबारो बाई के नाम दर्ज संयुक्त खाते की लगभग 6 एकड़ जमीन को 14 लाख रुपए में फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा ली।

पढ़ें:  अमीरों के ICICI Bank में मिनिमम बैलेंस 50000, पैसा निकाला तो भी लगेगा चार्ज

 जमीन खाली करने के लिए बनाया दबाव

यह रजिस्ट्री राजपुर तहसील कार्यालय में शिवाराम नगेसिया, निवासी ग्राम नवकी, थाना राजपुर के नाम कराई गई थी। यह रजिस्ट्री बिना कलेक्टर की अनुमति के कराई गई थी। जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाए जाने और बार-बार धमकी से परेशान होकर 22 अप्रैल को भइरा कोरवा ने घर में फांसी लगा ली थी।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

इसके बाद पुलिस ने फर्जी तरीके से विशेष संरक्षित कोरवा जनजाति परिवार के संयुक्त खाते की जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में पुलिस ने क्रशर संचालकों, पटवारी, पंजीयक सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। बाद में आरोपियों के खिलाफ पहाड़ी कोरवा को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में धारा 108 का जुर्म दर्ज किया गया है।

जारी है लुक आउट सर्कुलर

मामले में फरार विनोद अग्रवाल उर्फ मघु के खिलाफ बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) दो माह पहले ही जारी कर दिया है। लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद आरोपी यदि हवाई या जल मार्ग से कहीं भागने का प्रयास करता है तो उसे सीमा पर पकड़ लिया जाएगा।

आरोपी के नेपाल भागने का शक

हालांकि आरोपी के नेपाल के ओर भागने की संभावना है। आरोपी सिर्फ सड़क मार्ग से या फिर गैर कानूनी तरीके से ही कहीं भाग सकता है।

आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम

एसपी वैभव बैंकर ने मामले में विनोद अग्रवाल उर्फ मघु, प्रवीण अग्रवाल, राजेन्द्र मिंज, राजू कौशिक सहित अन्य आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी 3 महीने पहले घोषित किया है। बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। हम आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रहे हैं।

पढ़ें: काकोरी कांड के 100 साल : आज भी झकझोर देती है भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की यह कहानी

पांच प्वॉइंट में समझें पूरी खबर

  • जमानत याचिका रद्द: सुप्रीम कोर्ट ने भू-माफिया और क्रशर संचालक विनोद अग्रवाल की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इससे पहले, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी 1 जुलाई को उसकी जमानत अर्जी रद्द कर दी थी।

  • आत्महत्या का कारण: राजपुर थाना क्षेत्र के भेस्की गांव में 65 वर्षीय पहाड़ी कोरवा, भइरा, ने 22 अप्रैल 2025 को क्रशर संचालक विनोद अग्रवाल और उसके साथियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी।

  • जमीन हड़पने का आरोप: विनोद अग्रवाल और उसके भाई प्रवीण अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने नवंबर 2024 में भइरा की पत्नी जुबारो बाई के संयुक्त खाते की लगभग 6 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से 14 लाख रुपये में रजिस्ट्री करा लिया था। यह रजिस्ट्री बिना कलेक्टर की अनुमति के की गई थी।

  • कानूनी कार्रवाई: पुलिस ने विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है और प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।

  • गिरफ्तारियां: इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें क्रशर संचालक का बड़ा भाई महेंद्र अग्रवाल, एक पटवारी और अन्य सहयोगी शामिल हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।

 

6 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी

मामले में पुलिस ने क्रशर संचालकों के राजपुर निवासी बड़े भाई महेंद्र अग्रवाल, सहयोगी अमित कुमार गुप्ता निवासी बलरामपुर, पटवारी रजाउल हसन निवासी उदारी, लुंड्रा, शिवा राम नगेशिया, उदय शर्मा और कमला को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।

land mafia | bail plea | Supreme Court | Pahadi Korwa | SUICIDE | क्रशर संचालक की जमानत याचिका खारिज | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज

 

 

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी न्यूज Pahadi Korwa पहाड़ी कोरवा land mafia bail plea जमानत याचिका खारिज SUICIDE क्रशर संचालक की जमानत याचिका खारिज