/sootr/media/media_files/2025/09/16/balrampur-sdop-yakoob-menan-rape-blackmail-case-fir-the-sootr-2025-09-16-09-13-34.jpg)
SDOP Yakub Menon rape allegation: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पदस्थ SDOP याकूब मेनन पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक महिला ने उन पर रेप करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर आखिरकार पुलिस ने FIR दर्ज की है।
ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग में बच्ची से रेप और हत्याकांड मामले का खुलासा, सगा चाचा निकला आरोपी
रायपुर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़िता रायपुर की रहने वाली है और टिकरापारा क्षेत्र में याकूब मेनन (SDOP Yakub Menon) के मकान में किराए पर रहती थी। महिला का आरोप है कि इसी दौरान SDOP ने उसका रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पीड़िता ने रायपुर पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई।
ये खबर भी पढ़ें... दो प्यार करने वालों के बीच तीसरा आया...! जंगल में BF ने गर्लफ्रेंड के साथ किया रेप
सरगुजा IG के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज
जब रायपुर और बलरामपुर दोनों जगह FIR दर्ज नहीं हुई तो पीड़िता सरगुजा IG दीपक कुमार झा के पास पहुंची। IG के निर्देश पर सरगुजा महिला थाने में शून्य पर रेप और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। केस डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है, जहां आगे की जांच की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update: मानसून का असर बरकरार,मौसम विभाग ने 29 जिलों में जारी किया अलर्ट
पीड़िता का आरोप और FIR की स्थिति
पीड़िता ने बताया कि बलरामपुर में पदस्थ रहते हुए भी वह SDOP से मिलती-जुलती थी और इसी दौरान उसके साथ कई बार शोषण हुआ। FIR में रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की धाराएं लगाई गई हैं।
SDOP याकूब मेनन मामला : 5 मुख्य बातें
|
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की याचिका खारिज,ED ने दाखिल की 7 हजार पन्नों की चार्जशीट
ड्यूटी से गायब हैं SDOP याकूब मेनन
गंभीर आरोप सामने आने के बाद SDOP याकूब मेनन बीते तीन-चार दिनों से ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं। याकूब मेनन टीआई से प्रमोट होकर SDOP बने थे और वर्तमान में बलरामपुर पुलिस अनुविभाग में पदस्थ थे। उनकी गैरहाजिरी पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।