छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की याचिका खारिज,ED ने दाखिल की 7 हजार पन्नों की चार्जशीट

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ा मोड़, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी ने 7 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की। कोर्ट ने चैतन्य बघेल की याचिका को भी खारिज कर दिया है, जाने क्या हुआ पूरा फैसला...

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-liquor-scam-chaitanya-baghel-ed-chargesheet-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chaitanya Baghel ED Chargesheet: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले (CG liquor scam) और मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को रायपुर की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ 7 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। हाईकोर्ट ने चैतन्य बघेल की याचिका को भी खारिज कर दिया है और उन्हें निचली अदालत में जाने की सलाह दी है। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : चैतन्य बघेल की रिमांड 15 सितंबर तक बढ़ी, ED ने जब्त किए रिकॉर्ड

EOW-ACB की कस्टडी रिमांड की मांग खारिज

वहीं, इस मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को झटका लगा है। एजेंसी ने कोर्ट से चैतन्य को 7 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर देने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे अस्वीकार करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 सितंबर को रायपुर कोर्ट में होगी।

वकील का बयान और हाईकोर्ट की भूमिका

चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि EOW-ACB ने 12 और 13 सितंबर को उनसे पूछताछ की थी। इस दौरान गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए चैतन्य ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि जब तक निचली अदालत में जमानत पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक प्रोडक्शन वारंट स्थगित रखा जाए। इसी आधार पर वकील ने EOW की कस्टडी का विरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : ED ने कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर थमा दिया चालान, सुकमा भवन अटैच

हाईकोर्ट ने चैतन्य बघेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। चैतन्य बघेल ने ACB द्वारा गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा ने इसके विरोध में तर्क प्रस्तुत किया।

कोर्ट का निर्णय और आगे की प्रक्रिया

सिंगल बेंच जस्टिस अरविंद वर्मा ने सुनवाई के दौरान कहा कि याचिका सीधे हाईकोर्ट में दायर की गई है, जबकि इसे स्पेशल कोर्ट में लगाना चाहिए था। इस कारण हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत की सुनवाई से इनकार कर दिया। हालांकि, न्यायालय ने याचिकाकर्ता को निचली अदालत में आवेदन करने की अनुमति प्रदान की है, ताकि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए मामले की आगे की सुनवाई की जा सके।

ED की गिरफ्त में चैतन्य बघेल

गौरतलब है कि ईडी ने चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन 18 जुलाई को भिलाई स्थित निवास से PMLA, 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि उन्हें 16.70 करोड़ रूपए नकद (POC) शराब घोटाले से मिले थे। आरोप है कि इस रकम को उन्होंने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश कर वैध दिखाने की कोशिश की।

1000 करोड़ से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग

ED का दावा है कि शराब घोटाले से जुड़े 1000 करोड़ रूपए से ज्यादा के अवैध फंड का संचालन सिंडिकेट द्वारा किया गया। इस रकम का ट्रांसफर बघेल परिवार के सहयोगियों और कांग्रेस नेताओं तक होने की बात भी जांच में सामने आई है। एजेंसी अभी इन पैसों के अंतिम इस्तेमाल की पड़ताल कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: आठ महीने बाद भी नहीं मिली पूर्व मंत्री लखमा को बेल, कोर्ट बोला आरोप गंभीर

पहले से ही कई बड़े नेता और अफसर गिरफ्तार

इस केस में अब तक पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, कारोबारी अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लों, कांग्रेस नेता अनवर ढेबर, ITS अफसर अरुणपति त्रिपाठी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें... CG liquor scam: 28 आबकारी अधिकारियों को मिली बड़ी राहत,सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही

ED की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए चैतन्य बघेल ने पहले सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर अब 19 सितंबर को सुनवाई होगी।

यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासन दोनों के लिए बेहद संवेदनशील बन गया है। अब सबकी निगाहें 16 सितंबर को रायपुर कोर्ट और 19 सितंबर को हाईकोर्ट की सुनवाई पर टिकी होंगी।

FAQ

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला एक बड़े स्तर पर हुआ भ्रष्टाचार मामला है, जिसमें आरोप है कि राज्य में शराब की बिक्री और वितरण से जुड़ी अवैध कमाई का नेटवर्क बनाया गया था। इस घोटाले से प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और करीब 2,500 करोड़ रुपये की अवैध राशि (POC) राजनीतिक और कारोबारी व्यक्तियों तक पहुंचाई गई।
चैतन्य बघेल का नाम छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में क्यों आया?
चैतन्य बघेल पर आरोप है कि उन्होंने शराब घोटाले से मिली अवैध कमाई (लगभग 16.70 करोड़ रुपये) को अपनी रियल एस्टेट कंपनियों के जरिए निवेश और लेन-देन में इस्तेमाल किया।
चैतन्य बघेल मामले में अगली सुनवाई कब होगी?
सेशन कोर्ट में अगली सुनवाई 16 सितंबर 2025 को होगी, जबकि हाईकोर्ट में इस मामले पर 19 सितंबर 2025 को सुनवाई तय है।
Chaitanya baghel Chaitanya Baghel ED Chargesheet छत्तीसगढ़ शराब घोटाला चैतन्य बघेल CG liquor scam
Advertisment