छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 28 आबकारी अधिकारियों को मिली बड़ी राहत,सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में 28 आबकारी अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। 3200 करोड़ रुपए के इस शराब घोटाले में अधिकारियों और कारोबारियों के गठजोड़ से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-liquor-scam-supreme-court-bail-28-exice-officers the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Excise Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी विभाग के 28 अफसरों को शर्तों के साथ अग्रिम जमानत दे दी है। यह वही अधिकारी हैं जिन्हें EOW (Economic Offences Wing) ने 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में आरोपी बनाया था।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ईडी की रिमांड खत्म, 6 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे चैतन्य बघेल

घोटाले की पृष्ठभूमि

EOW की जांच के मुताबिक, 2019 से 2023 के बीच प्रदेश के 15 जिलों में आबकारी विभाग के अफसरों ने शराब ठेके और लाइसेंस देने में बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की। आरोप है कि विदेशी शराब कंपनियों पर दबाव बनाकर तय कमीशन वसूला गया और इसका बड़ा हिस्सा फर्जी कंपनियों और फ्रंट फर्म्स के जरिए घुमाया गया।

कोर्ट में जमानत की लड़ाई

28 अफसरों को 20 अगस्त को कोर्ट में पेश होना था। इन सभी ने पहले हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई, लेकिन 18 अगस्त को हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने सभी 28 अधिकारियों को शर्तों के साथ अग्रिम जमानत दे दी है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, 28 आबकारी अधिकारियों के विरुद्ध वारंट जारी, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

EOW की चार्जशीट और कार्रवाई

EOW ने 29 अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश किया था। इनमें से 7 अधिकारी रिटायर हो चुके हैं, जबकि बाकी 22 को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। चार्जशीट के मुताबिक, इन अफसरों ने पोस्टिंग के दौरान लगभग 90 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की। EOW ने शनिवार को इस मामले में 2100 पन्नों की पांचवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की है। इसमें अधिकारियों की भूमिका विस्तार से बताई गई है।

प्रमुख गिरफ्तारियां

इस घोटाले में अब तक EOW और ED ने कई बड़े नामों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शामिल हैं:

  • पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा
  • पूर्व IAS अनिल टुटेजा
  • अरूणपति त्रिपाठी
  • कारोबारी अनवर ढेबर
  • अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 14 दिन और बढ़ी

छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला क्या है?

  1. हजारों करोड़ का राजस्व नुकसान – ईओडब्ल्यू (EOW) की जांच में सामने आया कि 2019 से 2023 के बीच करीब 3200 करोड़ रुपए का शराब घोटाला (CG liquor scam) हुआ।

  2. अधिकारी-कारोबारी गठजोड़ – घोटाले में आबकारी विभाग के अफसरों और शराब कारोबारियों की मिलीभगत से कमीशन वसूला गया।

  3. विदेशी कंपनियों पर दबाव – शराब कंपनियों पर दबाव बनाकर तय कमीशन वसूलने और लाइसेंस में हेरफेर करने के आरोप लगे।

  4. फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल – वसूली गई रकम को कई कंपनियों और फ्रंट फर्म्स के जरिए घुमाकर वैध दिखाने की कोशिश की गई।

  5. जांच और गिरफ्तारी – EOW और ED ने इस मामले में कई बड़े अफसरों और नेताओं को आरोपी बनाया, जिसमें पूर्व मंत्री और IAS अधिकारी भी शामिल हैं।

घोटाले का पैमाना

पहले EOW ने इस घोटाले को 2100 करोड़ रुपए का बताया था, लेकिन ताजा चार्जशीट में इसे 3200 करोड़ रुपए का घोटाला कहा गया है। यह मामला छत्तीसगढ़ के अब तक के सबसे बड़े आर्थिक और प्रशासनिक घोटालों में से एक माना जा रहा है। ईडी ने साफ किया है कि जांच अभी जारी है और आगे और भी बड़े खुलासे संभव हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 3200 करोड़ का शराब घोटाला: भाटिया को मिले 14 करोड़... EOW ने पेश किया छठवां अभियोग पत्र

FAQ

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?
यह घोटाला 2019 से 2023 के बीच आबकारी विभाग, कारोबारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ एक बड़ा भ्रष्टाचार मामला है। इसमें अवैध कमीशन, लाइसेंस की बंदरबांट और सरकारी राजस्व की भारी हानि हुई, जिसकी जांच EOW और ED कर रहे हैं।
आबकारी घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया?
सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शराब (आबकारी) घोटाले में आरोपी बनाए गए 28 आबकारी अधिकारियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने यह राहत कुछ शर्तों के साथ दी है। इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद अधिकारी सुप्रीम कोर्ट पहुँचे थे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

आबकारी अधिकारियों को जमानत CG Excise Scam छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला CG liquor scam छत्तीसगढ़ शराब घोटाला