/sootr/media/media_files/2025/09/08/cg-liquor-scam-ed-congress-bhavan-chalan-the-sootr-2025-09-08-16-53-14.jpg)
CG liquor scam:छत्तीसगढ़ में चल रहे बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। सोमवार को ईडी के अधिकारी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन मलकीत सिंह गैदु से मुलाकात कर केस से संबंधित चालान की कॉपी सौंपी। करीब 10 मिनट चली इस मुलाकात के दौरान ईडी अधिकारियों ने कांग्रेस भवन अटैचमेंट केस की जानकारी दी।
सुकमा कांग्रेस भवन को अटैच करने का दावा
इस केस में पहली बार किसी कांग्रेस भवन को अटैच करने का दावा किया गया है। ईडी का कहना है कि शराब घोटाले से मिले भ्रष्टाचार के पैसे से सुकमा कांग्रेस भवन का निर्माण किया गया। ईडी ने बताया कि इस भवन के निर्माण में 68 लाख रुपये खर्च हुए, जो कथित रूप से कवासी लखमा को घोटाले के पैसों से मिले थे।
घोटाले के पैसों से बेटे का घर भी तैयार
ईडी के मुताबिक, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को शराब घोटाले से हर महीने 2 करोड़ रुपये मिलते थे। 36 महीनों में यह रकम 72 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह पैसा उनके बेटे हरीश कवासी के घर निर्माण और सुकमा कांग्रेस भवन बनाने में लगाया गया।
लखमा की गिरफ्तारी और सिंडिकेट में भूमिका
ईडी ने 15 जनवरी 2025 को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। वे इस समय रायपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक रिमांड पर हैं। ईडी का आरोप है कि लखमा शराब सिंडिकेट के अहम सदस्य थे। उन्हीं के निर्देश पर सिंडिकेट काम करता था और शराब नीति बदलकर FL-10 लाइसेंस लागू किया गया, जिससे सिंडिकेट को फायदा हुआ।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?
|
शराब घोटाले की पृष्ठभूमि
छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक माना जा रहा है। ईडी की जांच में सामने आया कि तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के समय IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी ए.पी. त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के जरिए यह घोटाला किया गया। ईडी का दावा है कि इस घोटाले से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ और सिंडिकेट के सदस्यों ने 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई की।
रायपुर का राजीव भवन
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧