/sootr/media/media_files/2025/09/06/cg-liquor-scam-chaitanya-baghel-remand-extended-the-sootr-2025-09-06-16-17-53.jpg)
Chaitanya Baghel remand: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड बढ़ गई है। शराब घोटाला (CG liquor scam) और मनी लॉन्ड्रिंग केस में चैतन्य रिमांड 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। 15 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) चैतन्य बघेल के खिलाफ चालान पेश कर सकती है।
चैतन्य बघेल को ED ने 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था और वह दो महीने से जेल में बंद हैं। पिछली सुनवाई के दौरान पूर्व CM भूपेश बघेल भी कोर्ट पहुंचे थे।
ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ईडी ने रखा अपना पक्ष
आरोप और घोटाले का विवरण
ED के मुताबिक, शराब घोटाले की रकम से चैतन्य बघेल को 16.70 करोड़ रुपए मिले। यह पैसा ब्लैक मनी के रूप में आया और इसे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया गया। घोटाले के पैसों को वाइट करने के लिए फर्जी निवेश और फर्जी फ्लैट खरीदी का सहारा लिया गया।
विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट (बघेल डेवलपर्स) में 13-15 करोड़ का वास्तविक निवेश दिखाया गया, जबकि रिकॉर्ड में केवल 7.14 करोड़ दिखाए गए। ठेकेदार को 4.2 करोड़ का कैश भुगतान किया गया, जो रिकॉर्ड में नहीं दिखा। ED के अनुसार, यह लेन-देन पूर्व-योजना के तहत किया गया ताकि ब्लैक मनी चैतन्य तक पहुंच सके।
ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाले में बढ़ीं चैतन्य बघेल की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
फर्जी फ्लैट और कैश लेन-देन
त्रिलोक सिंह ढिल्लो ने 19 फ्लैट खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपए बघेल डेवलपर्स को ट्रांसफर किए। फ्लैट कर्मचारियों के नाम पर खरीदे गए, लेकिन पैसा ढिल्लो ने दिया। भिलाई के एक ज्वेलर्स ने चैतन्य को 5 करोड़ उधार दिए, बाद में 80 लाख रुपए कीमत के 6 प्लॉट खरीदे। यह पैसा शराब घोटाले का था।
फ्रंट कंपनियों और हेराफेरी
ED का दावा है कि चैतन्य बघेल ने घोटाले का पैसा पाने के लिए फ्रंट कंपनियों और अन्य व्यक्तियों का इस्तेमाल किया। जैसे ढिल्लन सिटी मॉल → ढिल्लन ड्रिंक्स → कर्मचारियों के खाते → बघेल डेवलपर्स।
इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 16.70 करोड़ रुपए का अवैध पैसा चैतन्य के पास पहुंचा।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल 5 दिन की ईडी रिमांड पर,कोर्ट से मिली मंजूरी
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?
|
शराब घोटाले का बड़ा परिदृश्य
ED ने ACB में FIR दर्ज कर 2 हजार करोड़ से अधिक के घोटाले का मामला दर्ज किया है। इसमें तत्कालीन भूपेश सरकार के IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD AP त्रिपाठी, और कारोबारी अनवर ढेबर शामिल हैं। घोटाले में राजनेता, अधिकारी और कारोबारी शामिल हैं।
आगे की कार्रवाई
15 सितंबर को ED चैतन्य बघेल के खिलाफ चालान पेश कर सकती है। जांच जारी है और ब्लैक मनी के लेन-देन की पूरी प्रक्रिया और जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧