/sootr/media/media_files/2025/09/02/cg-liquor-scam-chaitanya-baghel-ed-court-hearing-the-sootr-2025-09-02-19-30-58.jpg)
CG liquor scam:छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे ने गिरफ्तारी में रखे जाने के खिलाफ याचिका लगाई थी। जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना पक्ष रखा। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर के लिए निर्धारित कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाले में बढ़ीं चैतन्य बघेल की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
जन्मदिन पर हुई थी गिरफ्तारी
ईडी ने 18 जुलाई को चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि शराब घोटाले से चैतन्य बघेल ने करीब 16 करोड़ 70 लाख रूपए की अवैध कमाई की है। इन पैसों को उन्होंने अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया था।
2161 करोड़ रूपए का घोटाला
ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि वर्ष 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रूपए का शराब घोटाला हुआ। उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। ईडी का दावा है कि इस घोटाले में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत थी।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 14 दिन और बढ़ी
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?
|
मंत्री कवासी लखमा भी जेल में
इस घोटाले के आरोप में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा इस समय जेल में बंद हैं। ईडी का कहना है कि इस घोटाले में नेताओं, अधिकारियों और कारोबारी नेटवर्क का बड़ा गठजोड़ था, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया गया।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧