/sootr/media/media_files/2025/12/08/bastar-12-naxalites-surrender-ramdher-majji-the-sootr-2025-12-08-13-54-50.jpg)
Bastar: छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली, जब उत्तर बस्तर डिवीजन में सक्रिय सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष लीडर और सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) रामधेर मज्जी ने अपने 11 साथियों के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह समर्पण खैरागढ़ जिले के कुम्ही गांव स्थित बकरकट्टा थाने में हुआ, जिसे माओवादी संगठन की कमर तोड़ने वाला एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
CCM रैंक के कमांडर का आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पण करने वाले 12 नक्सलियों में संगठन के कई उच्च रैंक के सदस्य शामिल हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।
रामधेर मज्जी: सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) और MMC जोन का कमांडर। इस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। इसने AK-47 राइफल के साथ सरेंडर किया।
डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM): चंदू उसेंडी, ललिता, जानकी और प्रेम। इनमें से दो के पास AK-47 और इंसास राइफल थीं।
एरिया कमेटी मेंबर (ACM): रामसिंह दादा और सुकेश पोट्टम।
पार्टी मेंबर (PM): लक्ष्मी, शीला, योगिता, कविता और सागर।
हथियारों की बरामदगी: नक्सलियों के पास से AK-47, इंसास राइफल, SLR, .303 और .30 कार्बाइन समेत घातक हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
ऐसे समझें पूरी खबर
सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) रामधेर मज्जी ने छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में 11 साथियों के साथ पुलिस के सामने सरेंडर किया। रामधेर मज्जी ने AK-47 राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया; वह ₹1 करोड़ तक के इनामी नक्सली थे। सरेंडर करने वालों में 4 डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) समेत उच्च रैंक के नक्सली शामिल थे। यह सामूहिक सरेंडर MMC (महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) स्पेशल जोनल कमेटी के लिए एक बड़ा झटका है। छत्तीसगढ़ के एक दिन पहले मध्य प्रदेश के बालाघाट में भी ₹2.36 करोड़ के इनामी 10 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। |
MMC स्पेशल जोनल कमेटी को नुकसान
यह समूह एमएमसी (महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) स्पेशल जोनल कमेटी में सक्रिय था, जिसकी तीन राज्यों के छह जिलों में गहरी पैठ थी। रामधेर मज्जी जैसे बड़े कमांडर के सरेंडर से माना जा रहा है कि MMC जोन अब लगभग नक्सल मुक्त होने की कगार पर है। सभी 12 आत्मसमर्पित नक्सलियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि उनके नेटवर्क और भविष्य की रणनीति के बारे में अहम जानकारी जुटाई जा सके।
ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: दंतेवाड़ा में सबसे बड़ी सफलता,एकसाथ 71 नक्सलियों ने किया सरेंडर
मध्य प्रदेश में भी 10 नक्सलियों का सरेंडर
छत्तीसगढ़ की इस बड़ी सफलता से ठीक एक दिन पहले, पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में भी नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने 10 नक्सलियों ने अपने हथियार सौंपकर आत्मसमर्पण किया। इनमें 62 लाख रुपए के इनामी हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र उर्फ कबीर भी शामिल था। इन सभी 10 नक्सलियों पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कुल 2 करोड़ 36 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वालों ने पुलिस को दो AK-47, दो इंसास रायफल, एक एसएलआर, दो एसएसआर, सात बीजीएल सेल और चार वॉकी-टॉकी सौंपे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/08/bastar-naxal-surrender-2025-12-08-13-57-48.jpg)