बस्तर संभाग को एक्सपर्ट डॉक्टर का इंतजार, जरूरत 355 की मौजूद हैं 45

छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग जहां एक ओर प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है वहीं दूसरी ओर यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है। संभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 355 स्वीकृत पद हैं, लेकिन हकीकत ये है कि सिर्फ 45 डॉक्टर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
bastar-healthcare-crisis the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग जहां एक ओर प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है वहीं दूसरी ओर यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है। और  स्वास्थ्य सेवाओं का हाल तो बेहद ही बुरा है। यहां इलाज कराना लंबी लड़ाई लड़ने जैसा है। संभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 355 स्वीकृत पद हैं, लेकिन हकीकत ये है कि सिर्फ 45 डॉक्टर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

पढ़ें:  छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले: युवाओं,कारोबारियों और वंचित वर्गों को मिलेगा लाभ

310 पद पड़े हैं खाली

करीब 310 पद आज के समय तक भी खाली पड़े हुए हैं।  विशेषज्ञ डॉक्टरों की भूमिका साधारण नहीं होती। ये वे होते हैं, जिनके पास किसी महिला की सुरक्षित डिलीवरी से लेकर किसी के हार्ट अटैक तक का इलाज होता है। जिनकी मौजूदगी से एक छोटा सीएचसी भी बड़ा जीवनदाता बन सकता है। लेकिन बस्तर के हर जिले की तस्वीर अलग नहीं बल्कि एक जैसी दयनीय है। 

पढ़ें:   AI और डेटा साइंस की पढ़ाई पर सरकार देगी 50 हजार महीना


इन जिलों में हैं इतने विशेषज्ञ डॉक्टरों की स्वीकृति

बस्तर - 67 पद स्वीकृत, 12 डॉक्टर कार्यरत
कांकेर - 68 पद हैं, लेकिन 14 डॉक्टर कार्यरत
कोंडागांव - 51 पद में 7 डॉक्टर कार्यरत
नारायणपुर - 31 पद में 5 डॉक्टर कार्यरत
दंतेवाड़ा - 44 पद में 4 डॉक्टर कार्यरत
बीजापुर - 62 पद में 3 डॉक्टर कार्यरत
सुकमा - 32 पद लेकिन एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं

बस्तर में साइबर ठगों का आतंक: 5.5 करोड़ की ऑनलाइन ठगी,जामताड़ा गैंग ने उगले राज

मरीजों की संख्या बहुत
जब छोटे अस्पतालों में इलाज नहीं होता तो  इसका दबाव सीधे जिला अस्पतालों पर आता है। जगदलपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा जैसे प्रमुख संस्थानों पर रोजाना सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं।  

पढ़ें:   छत्तीसगढ़ के इस जिले में पैर पसार रहा कोरोना, एक साथ मिले 10 नए मरीजों से हड़कंप

डॉक्टरों के लिए भी बड़ी परेशानी
आलम यह है कि एक एक्सपर्ट डॉक्टर एक साथ तीन विभाग संभाल रहा है। उसके पास जांच, परामर्श और ऑपरेशन का जिम्मा है। इसी बीच एक और हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई है। जगदलपुर में केंद्र सरकार की योजना से बनकर तैयार हुआ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आज तक शुरू नहीं हो पाया है। कुल मिलकर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हालत बेहद दयनीय हैं।

 सीजी न्यूज, स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टरों की कमी, स्वास्थ्य विभाग, स्वस्थ्य विभाग, CG News, Bastar, shortage of doctors, Health Department, Chhattisgarh Health Department, cg health department 

CG News सीजी न्यूज Health Department स्वास्थ्य विभाग Chhattisgarh Health Department Bastar बस्तर स्वस्थ्य विभाग shortage of doctors डॉक्टरों की कमी cg health department