सरकार के 2 साल का जश्न मनाने जेपी नड्डा और अमित शाह आएंगे छग, बस्तर ओलंपिक में होंगे शामिल

13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में इस महीने राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का माहौल काफी गर्म रहने वाला है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। 13 दिसंबर के अपने दौरे के दौरान वे बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।

author-image
VINAY VERMA
एडिट
New Update
bastar-olympics-amit-shah-visit-december-political-cultural-events the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में इस महीने राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का माहौल काफी गर्म रहने वाला है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। 13 दिसंबर के अपने दौरे के दौरान वे बस्तर ओलंपिक 2025 में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी दिनों में प्रदेश का दौरा करेंगे। वे बस्तर क्षेत्र में आयोजित होने वाले बस्तर ओलंपिक का समापन समारोह करेंगे। 

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर ओलंपिक 2025 की शुरुआत: 3.8 लाख प्रतिभागियों के साथ छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा खेल आयोजन

सरकार के 2 साल का जश्न

वैसे तो बस्तर ओलंपिक पिछले साल भी हुआ था लेकिन इस साल प्रदेश में वर्तमान सरकार के 2 साल पूरे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। लेकिन जश्न के लिए विशेष आयोजन इस बार बस्तर में होगा। और इसी लिए अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छग आ रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें ... जशपुर में खुलेगी आधुनिक तीरंदाजी अकादमी, युवाओं को मिलेगी ओलंपिक स्तर की ट्रेनिंग

ऐसे समझें पूरी खबर 

13 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर बस्तर ओलंपिक में शामिल होंगे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जल्द ही प्रदेश दौरे पर आकर बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।

इस वर्ष बस्तर ओलंपिक खास है क्योंकि राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आयोजन में स्थानीय खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया गया है।

22 दिसंबर को बस्तर सहित प्रदेशभर में सरकार योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी।

ये खबर भी पढ़ें... केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा अगली डीजीपी कॉन्फ्रेंस से पहले देश नक्सलवाद की समस्या से होगा मुक्त

क्या है बस्तर ओलंपिक

बस्तर ओलंपिक राज्य के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख आयोजन है। आयोजन में तमाम स्थानीय खेलों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों और प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। अमित शाह इस कार्यक्रम के समापन समारोह में शिरकत करेंगे और विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को जागलपुर पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... DGP-IG कॉन्फ्रेंस: गाजीपुर बना बेस्ट थाना, देश के टॉप-3 थानों को अमित शाह ने किया सम्मानित, पीएम पहुंचे रायपुर

उपलब्धियों को भी बताएंगे

इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे और वे राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का जायजा लेंगे। वहीं, 22 दिसंबर को बस्तर और राज्य के अन्य हिस्सों में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से राज्य सरकार अपनी प्रमुख योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और दो साल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगी।

जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ केंद्रीय मंत्री अमित शाह बस्तर बस्तर ओलंपिक 2025
Advertisment