भूस्खलन के बाद बस्तर रेलमार्ग पर असर: 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट,यात्रियों को होगी परेशानी

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र को जोड़ने वाली 10 प्रमुख ट्रेनों को 23 से 27 जुलाई 2025 तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। लैंडस्लाइड के चलते ये ट्रेनें अब कोरापुट तक ही चलेंगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
bastar-rail-route-trains-short-terminated-july-landslide the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में रेलवे सेवा एक बार फिर बाधित हो गई है। ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से बस्तर को जोड़ने वाली करीब 10 ट्रेनों को 23 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। इन ट्रेनों की समाप्ति या शुरुआत अब कोरापुट स्टेशन से होगी, जिससे जगदलपुर और किरंदुल की ओर सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला: ओम साई बेवरेजेस के डायरेक्टर्स को झारखंड से गिरफ्तार करेगी EOW

लैंड स्लाइड से प्रभावित हुआ रेलमार्ग

करीब 20 दिन पहले मल्लीगुड़ा और जड़ती स्टेशन के बीच भूस्खलन हुआ था। रेलवे ने ट्रैक को साफ कर लिया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से अब भी कुछ स्थानों पर मरम्मत और निगरानी का कार्य जारी है। इसी कारण रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही को सीमित करने का निर्णय लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस का राज्यव्यापी चक्काजाम: नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें ब्लॉक करेगी पार्टी

शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें (23 से 27 जुलाई 2025 तक)

18515 विशाखापट्टनम - किरंदुल नाइट एक्सप्रेस: कोरापुट में समाप्त (23-24 जुलाई तक)।

18516 किरंदुल - विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस: कोरापुट से शुरू (24-26 जुलाई तक)।

58501 विशाखापट्टनम - किरंदुल पैसेंजर: कोरापुट में समाप्त (23-26 जुलाई तक)।

58502 किरंदुल - विशाखापट्टनम पैसेंजर: कोरापुट से शुरू (23-26 जुलाई तक)।

18005 हावड़ा - जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस: कोरापुट में समाप्त (23-25 जुलाई तक)।

18006 जगदलपुर - हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस: कोरापुट से शुरू (25-27 जुलाई तक)।

18107 राउरकेला - जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: कोरापुट में समाप्त (23-25 जुलाई तक)।

18108 जगदलपुर - राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस: कोरापुट से शुरू (24-26 जुलाई तक)।

18447 भुवनेश्वर - जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस: कोरापुट में समाप्त (23-25 जुलाई तक)।

18448 जगदलपुर - भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस: कोरापुट से शुरू (24-26 जुलाई तक)।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ बोर्ड ने स्कूलों को दी चेतावनी...इन छात्रों को एडमिशन दिया तो रद्द हो सकती है मान्यता

 

1. 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट
भूस्खलन के कारण बस्तर जाने वाली 10 ट्रेनों को 23 से 27 जुलाई तक कोरापुट में समाप्त किया जाएगा।

2. सुरक्षा के मद्देनज़र निर्णय
रेलवे ने मल्लीगुड़ा और जड़ती स्टेशन के बीच लैंडस्लाइड के बाद मरम्मत जारी रहने तक यह निर्णय लिया है।

3. प्रमुख ट्रेनें प्रभावित
समलेश्वरी, हीराखंड, इंटरसिटी और विशाखापट्टनम-किरंदुल जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें इस आदेश से प्रभावित हैं।

4. यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की सलाह
ट्रेन रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को अग्रिम यात्रा योजना और वैकल्पिक ट्रांसपोर्ट साधनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

5. पहले भी रोकी गई थीं ट्रेनें
इससे पहले 11 से 20 जुलाई तक भी ट्रेनें रद्द की गई थीं, अब तारीख को आगे बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दिया गया है।

 

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून,अगले कुछ दिनों तक होगी झमाझम बारिश

यात्रियों को सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी IRCTC या रेलवे स्टेशन से प्राप्त कर लें।

हालांकि भूस्खलन के बाद ट्रैक को क्लियर कर दिया गया है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे का यह निर्णय एहतियातन है। इस दौरान यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा योजना बनानी होगी। रेलवे जल्द ही नियमित सेवा बहाल करने की उम्मीद जता रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

CG Train cancelled बस्तर रेलमार्ग पर भूस्खलन बस्तर 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट Bastar 10 trains short terminated Bastar railway track Landslide