छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला: ओम साई बेवरेजेस के डायरेक्टर्स को झारखंड से गिरफ्तार करेगी EOW

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में EOW ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, दो डायरेक्टर्स झारखंड जेल में बंद, जल्द रायपुर लाए जाएंगे। फरार आरोपी की तलाश जारी।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-liquor-scam-eow-arrests-om-sai-beverages-directors the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में चल रही आबकारी घोटाले (Liquor Scam) की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने इस बहुचर्चित केस में रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया है। इसके साथ ही एजेंसी अब झारखंड से दो और अहम आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत रायपुर लाने की तैयारी में जुट गई है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: CA समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, EOW को मिली 5 दिन की रिमांड

तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

EOW ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं:

  • संजय कुमार मिश्रा (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
  • मनीष मिश्रा (संजय का भाई)
  • अभिषेक सिंह (मुख्य आरोपी अरविंद सिंह का भतीजा)

तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिन की रिमांड दी गई है। अब EOW 26 जुलाई तक इनसे पूछताछ करेगी। अधिकारियों का दावा है कि इन आरोपियों के पास लेन-देन, वित्तीय हेराफेरी और दस्तावेजी साक्ष्यों की अहम जानकारी है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : भूपेश बघेल के बेटे पर 1000 करोड़ नकदी प्रबंधन का आरोप, ED की चार्जशीट में सनसनीखेज खुलासे

ओम साई बेवरेजेस के डायरेक्टर्स पर शिकंजा

EOW की अगली कार्रवाई FL-10 लाइसेंसधारी कंपनी ओम साई बेवरेजेस के दोनों डायरेक्टर्स पर होने वाली है अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा, इन दोनों को प्रोडक्शन वारंट के तहत जल्द ही झारखंड से रायपुर लाया जाएगा। वर्तमान में ये दोनों रांची की जेल में ACB झारखंड की न्यायिक हिरासत में बंद हैं।

फरार आरोपी की तलाश जारी

इस घोटाले से जुड़ी एक और कंपनी दिशिता वेंचर्स का नाम भी सामने आया है। इस कंपनी से संबंधित सौरभ केडिया फिलहाल फरार है। EOW की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही हैं और देशभर में छापेमारी जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाला में पूर्व मुख्य सचिव से पूछताछ नहीं, जांच से आशीष श्रीवास्तव का नाम हटाया, भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा?

और नाम आ सकते हैं सामने

जांच से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ और दस्तावेजों के आधार पर आने वाले दिनों में कुछ और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं। इस घोटाले में कारोबारी, अफसर और कई रसूखदार लोगों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।

  1. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
    EOW ने चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय मिश्रा, उसके भाई मनीष मिश्रा और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

  2. 5 दिन की रिमांड पर भेजे गए आरोपी
    रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 26 जुलाई तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

  3. ओम साई बेवरेजेस के डायरेक्टर्स पर शिकंजा
    FL-10 लाइसेंसधारी कंपनी के डायरेक्टर्स अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा को झारखंड से लाने की तैयारी शुरू।

  4. फरार है दिशिता वेंचर्स का सौरभ केडिया
    घोटाले में शामिल एक और नाम सौरभ केडिया अब भी फरार है, जिसकी तलाश में जुटी है EOW की टीम।

  5. बड़े खुलासों की संभावना
    EOW को आशंका है कि जांच में कुछ और बड़े नाम सामने आ सकते हैं, जिससे घोटाले की परतें और खुल सकती हैं।

 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से अनवर ढेबर को नहीं मिली राहत,जमानत याचिका खारिज

क्या है आबकारी घोटाला?

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ वर्षों में शराब की बिक्री और सप्लाई सिस्टम में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ। आरोप है कि एक संगठित गिरोह ने फर्जी दस्तावेज, बिल और ट्रांजैक्शन के जरिये करोड़ों रुपए का गबन किया। इस मामले में अब तक कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं और जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।

EOW की कार्रवाई से स्पष्ट है कि आबकारी घोटाले की जांच अब तेज गति पकड़ चुकी है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां, बड़ी पूछताछ, और आर्थिक लेन-देन का खुलासा हो सकता है। राज्य की सियासत और शराब कारोबार से जुड़ी कई परतें अभी खुलनी बाकी हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला CG liquor scam case छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला ओम साई बेवरेजेस के डायरेक्टर्स गिरफ्तार Om Sai Beverages jharkhand directors झारखंड से गिरफ्तार होंगे दो अरोपी CG excise scam EOW acton