छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: CA समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, EOW को मिली 5 दिन की रिमांड

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी और ईओडब्ल्यू की जांच से 1000 करोड़ से ज्यादा की ब्लैक मनी, फर्जी निवेश और कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां उजागर हुईं।

author-image
Harrison Masih
New Update
Chhattisgarh liquor scam Three accused arrested EOW 5-day remand the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में चल रहे 2,000 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय मिश्रा, उनके भाई मनीष मिश्रा और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अभिषेक, इस घोटाले में पहले से आरोपी अरविंद सिंह का भतीजा है। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने इन तीनों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : भूपेश बघेल के बेटे पर 1000 करोड़ नकदी प्रबंधन का आरोप, ED की चार्जशीट में सनसनीखेज खुलासे

घोटाले में अब तक की बड़ी बातें:

फर्जी कंपनियों और महंगी शराब की सप्लाई
संजय और मनीष मिश्रा ने "नेक्स्टजेन पावर कंपनी" बनाई और FL-10 लाइसेंस के जरिए महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की सप्लाई शुरू की। इन्हीं रास्तों से शराब घोटाले का जाल फैला।

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी
ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भी गिरफ्तार किया है। चैतन्य पर घोटाले की रकम के हैंडलिंग और इन्वेस्टमेंट का आरोप है। उनसे लगातार पूछताछ हो रही है और 22 जुलाई को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

1000 करोड़ से ज्यादा ब्लैक मनी का लेनदेन
शराब कारोबारी लक्ष्मी नारायण उर्फ पप्पू बंसल ने कबूला है कि उसने और चैतन्य ने मिलकर करीब 1000 करोड़ की ब्लैक मनी को अलग-अलग लोगों और कंपनियों के जरिए चलाया। इस पैसे से कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट, फर्जी फ्लैट खरीदी, और कैश ट्रांसफर की व्यवस्था की गई।

प्रोजेक्ट में पैसे की हेराफेरी
चैतन्य बघेल के "विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट" में 13-15 करोड़ की असल लागत को रिकॉर्ड में सिर्फ 7.14 करोड़ दिखाया गया। एक ठेकेदार को 4.2 करोड़ कैश में भुगतान किया गया, जो कहीं दर्ज नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में 23 आबकारी अधिकारियों को कोर्ट का समन, निलंबन के बाद जमानत की कोशिश

फर्जी फ्लैट डील्स और फ्रंट कंपनियों का खेल
त्रिलोक ढिल्लन ने 19 फ्लैट अपने कर्मचारियों के नाम से खरीदे लेकिन भुगतान खुद किया। एक ज्वेलर से 5 करोड़ कैश लेकर, उसे लोन और प्रॉपर्टी डील के रूप में दर्शाया गया। सभी लेनदेन कागजों में लीगल दिखाए गए लेकिन ED की जांच में इनका कच्चा-चिट्ठा खुल गया।

शराब घोटाले की योजना कैसे बनी?

IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD AP त्रिपाठी, और कारोबारी अनवर ढेबर ने मिलकर सिंडिकेट बनाया।

शराब को तीन श्रेणियों – A, B, C में बांटकर घोटाला किया गया।

A: डिस्टलरी संचालकों से कमीशन वसूलना

B: नकली होलोग्राम वाली शराब को सरकारी दुकानों से बिकवाना

C: नकली शराब की बिक्री का रिकॉर्ड सिस्टम में नहीं चढ़ाना

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से अनवर ढेबर को नहीं मिली राहत,जमानत याचिका खारिज

शराब की बिक्री और गड़बड़ी

सरकारी दुकानों के माध्यम से नकली होलोग्राम वाली शराब बेची गई। 40 लाख पेटियों की बिना रसीद बिक्री का खुलासा हुआ है। शुरू में हर पेटी पर 560 रुपए कमीशन, बाद में 600 रुपए लिया गया।

  • 3 बड़ी गिरफ्तारियां:
    EOW ने चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय मिश्रा, उनके भाई मनीष मिश्रा और अरविंद सिंह के भतीजे अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया।

  • 1000 करोड़ का काला धन:
    ED के अनुसार, आरोपी चैतन्य बघेल और शराब कारोबारी पप्पू बंसल ने मिलकर 1000 करोड़ से ज्यादा की ब्लैक मनी को हैंडल किया।

  • फर्जी निवेश और फ्लैट डील:
    शराब घोटाले के पैसे को वैध दिखाने के लिए बघेल डेवलपर्स में निवेश किया गया, कर्मचारियों के नाम पर फर्जी फ्लैट खरीदे गए।

  • पूर्व CM का बेटा चैतन्य रिमांड पर:
    भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने गिरफ्तार कर कस्टडी में लिया है। विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट में घोटाले का पैसा लगाया गया।

  • संगठित सिंडिकेट का खुलासा:
    IAS, कारोबारी, आबकारी अधिकारी और डिस्टलरी मालिकों के गठजोड़ ने नकली होलोग्राम और अवैध बिक्री से हजारों करोड़ का घोटाला किया।

 

ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाला में पूर्व मुख्य सचिव से पूछताछ नहीं, जांच से आशीष श्रीवास्तव का नाम हटाया, भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा?

ED की ACB में दर्ज FIR

ED ने ACB के जरिए FIR दर्ज की है, जिसमें 2000 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का अनुमान है। अब तक कई अफसर, कारोबारी और राजनेताओं की संलिप्तता सामने आ चुकी है।

छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला एक बहुस्तरीय भ्रष्टाचार मॉडल का उदाहरण बन चुका है, जिसमें सत्ता, प्रशासन और कारोबार की मिलीभगत से जनता के पैसे का दुरुपयोग हुआ। ED और EOW की जांच अब तेज हो गई है और आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

CG News छत्तीसगढ़ शराब घोटाला CG liquor scam case CA समेत तीन आरोपी गिरफ्तार EOW Arreted 3 in liquor case