CG Job News: पशु चिकित्सा क्षेत्र के पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी करें आवेदन

CG Job News: बस्तर जिले में पशु चिकित्सा अधिकारियों की संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित। 12वीं व डिप्लोमा धारकों के लिए सुनहरा अवसर। अंतिम तिथि 11 अगस्त।

author-image
Harrison Masih
New Update
bastar veterinary-officer-recruitment-application-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Job News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के युवाओं के लिए रोजगार का शानदार अवसर सामने आया है। जिला पशु चिकित्सा विभाग, बस्तर द्वारा पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रिक्त पदों पर एक वर्षीय अनुबंध पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, टाउन प्लानर्स के इतने पदों पर होगी भर्ती

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से वेटनरी पॉलीटेक्निक डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

आवेदन की अंतिम तिथि – 11 अगस्त 2025

आवेदन केवल पंजीकृत डाक (Registered Post) के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन भेजने का पता है:
संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, चांदनी चौक, जगदलपुर, जिला-बस्तर, पिन – 494001

ये खबर भी पढ़ें... CG JOB NEWS: 5वीं-8वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका,सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू

पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती

चयन प्रक्रिया: योग्यता और अनुभव के आधार पर मूल्यांकन

  • चयन पूरी तरह से शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा:
  • शैक्षणिक प्राप्तांक के लिए 90 अंक
  • अनुभव के लिए अधिकतम 10 अंक (प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए 2 अंक)
  • कुल 100 अंकों के मूल्यांकन के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।
  • गौरतलब है कि केवल शासकीय सेवा में किए गए अनुभव को ही मान्यता दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगार के लिए अवसर, बालोद में संगवारी गुरुजी भर्ती शुरू

बस्तर जिला पशु चिकित्सा विभाग

आयु सीमा और अन्य शर्तें

  • आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष (01 जनवरी 2025 की स्थिति में)
  • निवास: चयन के बाद उम्मीदवार को नियुक्ति स्थल पर ही निवास करना अनिवार्य होगा।
  • स्थानीय अभ्यर्थियों व कृत्रिम गर्भाधान में दक्ष उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

अधिक जानकारी कहां मिलेगी?

भर्ती से संबंधित संपूर्ण विवरण, नियम, शर्तें और आवेदन फॉर्म की जानकारी बस्तर जिले की आधिकारिक वेबसाइट bastar.gov.in पर उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें... आरक्षक भर्ती परीक्षा: गाइडलाइन के बावजूद काले रंग के कपड़ों में एग्जाम देने पहुंचे छात्र, नहीं मिली एंट्री

veterinary officer recruitment 2025

  • रिक्त पदों पर भर्ती
    बस्तर जिले में पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के रिक्त पदों पर संविदा आधारित भर्ती की प्रक्रिया शुरू।

  • योग्यता की शर्तें
    आवेदक के पास बायोलॉजी से 12वीं पास और वेटनरी पॉलीटेक्निक डिप्लोमा अनिवार्य होना चाहिए।

  • आवेदन की अंतिम तिथि
    पंजीकृत डाक से आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

  • चयन प्रक्रिया का आधार
    चयन शैक्षणिक अंकों (90 अंक) और अनुभव (10 अंक) के आधार पर 100 अंकों की मेरिट से किया जाएगा।

  • स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता
    बस्तर जिले के मूल निवासी और कृत्रिम गर्भाधान में दक्ष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी।

बस्तर पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • यह नियुक्ति एकमुश्त मासिक मानदेय पर की जाएगी।
  • भर्ती प्रक्रिया कलेक्टर जिला बस्तर द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से होगी।
  • विभागीय नियंत्रण संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला बस्तर के पास होगा।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

veterinary officer recruitment 2025 पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती CG job news बस्तर पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती बस्तर जिला पशु चिकित्सा विभाग