रायपुर पहुंचे BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रभतेज भाटिया,कहा– टेस्ट मैच की मेजबानी को तैयार है छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से पहली बार बीसीसीआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी बने प्रभतेज भाटिया ने रायपुर दौरे में बड़ा ऐलान किया। क्या रायपुर अब टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी कर पाएगा? जानिए इंटरनेशनल मैच और वर्ल्ड क्लास अकादमी को लेकर उनकी खास योजना।

author-image
Harrison Masih
New Update
bcci-prabhtej-bhatia-raipur-test-match-international-cricket-update the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. BCCI के नए ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रभतेज सिंह भाटिया ने पदभार संभालने के बाद पहली बार रायपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को स्टेडियम सौंप दे, तो यहां न केवल हर साल इंटरनेशनल मुकाबले हो सकते हैं, बल्कि भविष्य में टेस्ट मैचों की मेजबानी भी मिल सकती है। उन्होंने साफ किया कि आईसीसी के नियमों के अनुसार देश का कोई भी स्टेडियम तभी टेस्ट वेन्यू बन सकता है, जब वह बीसीसीआई मानकों के अनुरूप संघ के पास हो।

ये खबर भी पढ़ें... मिथुन मिन्हास ने संभाला BCCI अध्यक्ष का कार्यभार, सीजी के प्रभतेज भाटिया बने ज्वाइंट सेक्रेटरी

हर साल मिलेगा इंटरनेशनल मैच

प्रभतेज भाटिया (BCCI Joint Secretary Prabhtej Bhatia) ने कहा कि बोर्ड की योजना है कि छत्तीसगढ़ को हर साल कम से कम एक इंटरनेशनल मुकाबला दिया जाए। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि राज्य सरकार स्टेडियम को संघ के हवाले करे और बुनियादी ढांचे को बीसीसीआई के मानकों पर खरा उतारा जाए।

जूनियर क्रिकेट पर रहेगा फोकस

उन्होंने बताया कि उनका पूरा फोकस जूनियर क्रिकेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर रहेगा। रायपुर को क्रिकेटिंग हब बनाने के लिए अधिक से अधिक कैंप रायपुर में लगाने की योजना है। खिलाड़ियों को 46 से 60 दिन तक रायपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे जूनियर क्रिकेटर्स बीसीसीआई की कार्यप्रणाली समझ सकेंगे और बड़े टूर्नामेंट का अनुभव भी पा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया का हुआ प्रमोशन, BCCI का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनना तय

वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत

भाटिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सरकार से करीब 8 एकड़ जमीन मिली है, लेकिन वर्ल्ड क्लास क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कम से कम 25 से 30 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जमीन का विस्तार मिलने पर यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट अकादमी बनाई जा सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में लगेगा राज्य स्तरीय रोजगार मेला: 10,000 पदों पर नौकरियां देंगी 114 कंपनियां

छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक क्षण

यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ से कोई शख्स बीसीसीआई के इतने बड़े पद पर पहुंचा है। भाटिया इससे पहले बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं और अब बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। खास बात यह है कि ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद अहम है क्योंकि इसके पास अंडर-19 और महिला क्रिकेट टीमों के चयन का जिम्मा भी रहता है।

प्रभतेज भाटिया की रायपुर यात्रा की 5 मुख्य बातें:

  • पहली बार छत्तीसगढ़ से ज्वाइंट सेक्रेटरी: प्रभतेज भाटिया ने बीसीसीआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी संभाली और रायपुर का दौरा किया।

  • टेस्ट मैच की मेजबानी: अगर स्टेडियम छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को सौंपा जाता है, तो रायपुर में भविष्य में टेस्ट मैचों की मेजबानी भी संभव होगी।

  • इंटरनेशनल मैच हर साल: बोर्ड की योजना है कि छत्तीसगढ़ को हर साल कम से कम एक इंटरनेशनल मैच मिले।

  • जूनियर क्रिकेट और अकादमी पर फोकस: रायपुर में कैंप और प्रशिक्षण के जरिए जूनियर क्रिकेटर्स को बड़े मंच का अनुभव दिलाने की योजना।

  • वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत: वर्तमान में मिली 8 एकड़ जमीन के बजाय 25-30 एकड़ में वर्ल्ड क्लास अकादमी विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... यात्रियों की सुविधा के लिए आज से बस्तर दशहरा स्पेशल ट्रेन शुरू, जानिए टाइम-टेबल...

नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास के साथ पदभार ग्रहण

गौरतलब है कि क्रिकेटर मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उनके साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने दायित्व संभाले। भाटिया की नियुक्ति से छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेटरों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि अब प्रदेश सीधे तौर पर बीसीसीआई के फैसलों का हिस्सा होगा।

प्रभतेज भाटिया BCCI Joint Secretary Prabhtej Bhatia Raipur छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ BCCI
Advertisment