/sootr/media/media_files/2025/06/13/d3LKQrsDQXtNpO5SghCs.jpg)
2621 बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवारों का समायोजन सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर होगा। पहले वे सहायक शिक्षक के पद नियुक्त हुए थे। बता दें कि इस साल इनकी सेवा समाप्त की गई थी। समायोजन के लिए ओपन काउंसिलिंग 17 जून से शुरू होगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय से शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें जानकरी दी गाओ है कि काउंसिलिंग 26 जून तक होगी।
ये खबर भी पढ़िए...अब जमेगा माहौल... लगेंगे लिटिल-लिटिल पेग, राजधानी में खुलेंगी 7 शराब दुकानें
300 अभ्यर्थियों की होगी काउंसिलिंग
प्रतिदिन प्रथम पाली में 150 और द्वितीय पाली में 150 यानी कुल 300 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। शेड्यूल के अनुसार काउंसिलिंग शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर शंकर नगर रायपुर में होगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन, नियुक्ति पत्र जारी की प्रक्रिया 25 जून से 7 जुलाई तक चलेगी। काउंसिलिंग के लिए 29 जिलों के 1520 शालाओं से 2621 रिक्त पद लिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...CG Vyapam : पुलिस विभाग में नौकरी का सपना अब होगा पूरा, कई पदों पर निकली भर्ती
स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी
इनमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर एवं जांचा-जांजगीर जिले को शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति आदेश, सहायक शिक्षक पद से सेवा समाप्ति आदेश, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज लेकर जाना होगा। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई है।
ये खबर भी पढ़िए...जो पहली सूची में अपात्र था, वही बाद में बोनस के 10 अंक पाकर टॉपर बन गया
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...अब अफसर का घर भी नहीं सुरक्षित... डिप्टी कलेक्टर के आवास में चोरों का धावा
b.ed | छत्तीसगढ़ बीएड शिक्षक | छत्तीसगढ़ बीएड शिक्षक न्यूज