/sootr/media/media_files/2025/12/23/bhilai-mla-devendra-yadav-hunger-strike-bsp-demands-the-sootr-2025-12-23-20-16-55.jpg)
Raipur. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) की रिटेंशन स्कीम, निजीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर 20 दिसंबर से उपवास पर बैठे हैं। देवेन्द्र यादव ने कहा कि वे कर्मचारियों-अधिकारियों के अधिकारों की लड़ाई में उनके साथ हैं।
हेल्थ टीम लगातार उनकी जांच कर रही है। मंगलवार को भी धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इससे पहले सोमवार को धरना स्थल पर जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन के बीच बातचीत हुई थी लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला।
विधायक ने इस मामले में कहा है कि जब तक डीआईसी से सीधी मुलाकात नहीं होगी, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें... जेल में बंद कवासी लखमा और चैतन्य से मिले देवेंद्र यादव, बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
इसलिए कर रहे हैं सत्याग्रह :
देवेंद्र यादव का कहना है कि बीएसपी बजट में कटौती कर कर्मियों, ठेका श्रमिकों, सेवानिवृत्त और और पूर्व कर्मियों को दी जाने वाली शिक्षा, चिकित्सा और आवास जैसे अनिवार्य और महत्वपूर्ण सुविधाओं में कटौती कर रही है।
लीज और रिटेंशन स्कीम के तहत आबंटित आवास की शर्तों में बदलाव कर किराए की दर में मनमानी बढ़ोतरी कर रही है। आवास को खाली करने के लिए दबाव बना रही है। निजीकरण को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भिलाई का निजीकरण रुकना चाहिए। हमें भिलाई की बसाहट को जिंदा रखना है।
उन्होंने सवाल उठाया है कि सेक्टर-9, सेक्टर-4 और सेक्टर-3 की बसाहट को खत्म, सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण, स्कूलों, मैत्रीबाग, टाउनशिप के व्यापारियों, रिटेंशन स्कीम और आवासीय यूनिट्स को लेकर प्लान और समेत अन्य मुद्दों को क्लियर करना चाहिए। उनकी मांग है कि वह भिलाई शहर का निजीकरण नहीं होने देंगे।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव बलौदा बाजार हिंसा केस में जेल से रिहा...बर्थडे गिफ्ट
ये खबर भी पढ़ें... बलौदा बाजार हिंसा केस में विधायक देवेंद्र यादव को SC से मिली जमानत
तेज हुई सियासत :
इस सत्याग्रह पर अब सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने इसे जनता से जुड़ा आंदोलन नहीं, बल्कि नौटंकी करार दिया है। आरोप लगाया है कि देवेंद्र यादव झूठी वाहवाही लूटने के लिए अनशन और सत्याग्रह कर रहे हैं। बीजेपी भिलाई के प्रवक्ता विजय सिंह ने कहा कि, विधायक देवेंद्र यादव का सत्याग्रह पूरी तरह दिखावटी है।
देवेंद्र यादव कुछ दिन पहले खुद बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक कर यह सार्वजनिक कर चुके हैं कि प्रबंधन से उनकी सार्थक चर्चा हुई है। इसके बावजूद अब वे धरने पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं, जो समझ से परे है।
ये खबर भी पढ़ें... बलौदा बाजार हिंसा में देवेंद्र यादव के खिलाफ 6 हजार 970 पेज के सबूत
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us