बलौदा बाजार हिंसा केस में विधायक देवेंद्र यादव को SC से मिली जमानत

MLA Devendra Yadav gets bail from Supreme Court in Baloda Bazar violence case : पिछले साल यानी 17 अगस्त 2024 को विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

author-image
Marut raj
New Update
MLA Devendra Yadav gets bail from Supreme Court in Baloda Bazar violence case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MLA Devendra Yadav gets bail from Supreme Court in Baloda Bazar violence case : 
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बड़ी राहत मिली है। वह पिछले छह माह से जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल यानी 17 अगस्त 2024 को विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बलौदा बाजार हिंसा केस में 187 लोग जेल में बंद थे। इनमें से विधायक यादव सहित 29 लोगों को जमानत मिल चुकी है।   

ये खबर भी पढ़ें... Coca Cola बनाने वाली फैक्ट्री के HR ने चुराया सीक्रेट फॉर्मूला, FIR


कांग्रेस विधायक पर ये हैं आरोप 

पुलिस की ओर से पेश किए गए चालान में बताया गया है कि विधायक देवेंद्र यादव ने हिंसा भड़काने का काम किया। इस केस में बलौदा बाजार पुलिस ने उन्हें 4 बार नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया। इस पर विधायक ने बयान देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास आए। हालांकि, इस बीच पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर विधायक देवेंद्र यादव ने बलौदा बाजार एसपी से मुलाकात भी की थी। पुलिस का कहना है कि उसके पास विधायक यादव के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

ये खबर भी पढ़ें... पश्चिमी विक्षोभ का सिस्टम कराएगा भारी बारिश... 72 घंटे तक बरसेंगे बादल

 

अन्य तीन केस में भी चल रही विधायक की जांच

विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ बलौदा बाजार हिंसा के साथ ही कोयला घोटाला और कथित MMS कांड में भी जांच चल रही है। कुछ दिन पहले भिलाई नगर पुलिस ने उन्हें फोटो-वीडियो की पुष्टि के संबंध में थाने बुलाया था।

ये खबर भी पढ़ें... Tanishq में दिनदहाड़े लूट... होटल मालिक के बेटे ने दिया अंजाम

क्या है बलौदा बाजार केस

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में 10 जून को हिंसा भड़क गई थी। सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से नाराज सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। हिंसक भीड़ ने बलौदा बजार कलेक्टर और एसपी ऑफिस में आग लगा दी थी। इस दौरान वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें.... नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

 

FAQ

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कब जमानत मिली ?
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत 2025 के फरवरी माह में मिली। वह पिछले छह माह से जेल में बंद थे।
बलौदा बाजार हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर क्या आरोप लगाए हैं ?
पुलिस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने हिंसा भड़काने का काम किया। इस मामले में पुलिस के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
बलौदा बाजार हिंसा के दौरान क्या घटनाएँ घटित हुई थीं ?
10 जून 2024 को बलौदा बाजार में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शन कर रहे लोग बेकाबू हो गए और भीड़ ने कलेक्टर और एसपी ऑफिस में आग लगा दी, साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ की।

 

MLA Devendra Yadav Bhilai MLA Devendra Yadav chhattisgarh mla devendra yadav बलौदा बाजार हिंसा केस बलौदा बाजार हिंसा मास्टर माइंड Baloda Bazar violence case छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार हिंसा