/sootr/media/media_files/2025/02/20/dNEuLr4pvNBvSlmyl0Rd.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लूट की वारदात का मामला सामने आया है। एक युवक दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। मामले में ज्वेलर्स दुकान के मैनेजर ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई
चेन लूटकर भागा युवक
मिली जानकारी के मुताबिक युवक 45 ग्राम सोने की चेन लूटकर भाग गया। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुआ है। शिकायत में मैनेजर ने पुलिस को बताया कि ढिमरापुर रोड निवासी क्षितिज अग्रवाल (27) बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे लक्ष्मीपुर रोड में स्थित तनिष्क ज्वेलर्स पहुंचा था।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम
कार से ज्वेलर्स दुकान पहुंचा था बदमाश
यहां ज्वेलर्स दुकान के मैनेजर को सोने का चेन दिखाने कहा। जब उसने 45 ग्राम सोने का चेन दिखाया, तो क्षितिज मौका पाकर चेन लूटकर भाग गया। घटना के बाद पुलिस ज्वेलर्स दुकान के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जिसे अभी साझा नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, चेन लेकर जाते समय आरोपी फुटेज में नजर आ रहा है। आरोपी अपने कार से ज्वेलर्स दुकान पहुंचा था।
ये खबर भी पढ़िए...पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...350 करोड़ रुपए का DMF घोटाला... गांवों के विकास के लिए दिया था फंड