Tanishq में दिनदहाड़े लूट... होटल मालिक के बेटे ने दिया अंजाम

एक युवक दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। मामले में ज्वेलर्स दुकान के मैनेजर ने कोतवाली थाने में  आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Tanishq was robbed Hotel owners son carried out crime raigarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लूट की वारदात का मामला सामने आया है। एक युवक दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। मामले में ज्वेलर्स दुकान के मैनेजर ने कोतवाली थाने में  आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

चेन लूटकर भागा युवक

मिली जानकारी के मुताबिक युवक 45 ग्राम सोने की चेन लूटकर भाग गया। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुआ है। शिकायत में मैनेजर ने पुलिस को बताया कि ढिमरापुर रोड निवासी क्षितिज अग्रवाल (27) बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे लक्ष्मीपुर रोड में स्थित तनिष्क ज्वेलर्स पहुंचा था। 

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम

कार से ज्वेलर्स दुकान पहुंचा था बदमाश

यहां ज्वेलर्स दुकान के मैनेजर को सोने का चेन दिखाने कहा। जब उसने 45 ग्राम सोने का चेन दिखाया, तो क्षितिज मौका पाकर चेन लूटकर भाग गया। घटना के बाद पुलिस ज्वेलर्स दुकान के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जिसे अभी साझा नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, चेन लेकर जाते समय आरोपी फुटेज में नजर आ रहा है। आरोपी अपने कार से ज्वेलर्स दुकान पहुंचा था।

ये खबर भी पढ़िए...पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान

FAQ

रायगढ़ जिले में लूट की यह वारदात कहां और कैसे हुई?
यह वारदात रायगढ़ जिले के लक्ष्मीपुर रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में हुई। आरोपी क्षितिज अग्रवाल ज्वेलर्स दुकान पर सोने की चेन देखने के बहाने आया और मौका पाकर 45 ग्राम सोने की चेन लूटकर भाग गया।
पुलिस इस मामले की जांच कैसे कर रही है?
पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। आरोपी का फुटेज कैमरे में कैद हुआ है, लेकिन इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस उसकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।
आरोपी इस लूट को अंजाम देने के लिए किस वाहन का इस्तेमाल किया?
आरोपी क्षितिज अग्रवाल अपनी कार से ज्वेलर्स दुकान पहुंचा था और लूट को अंजाम देकर उसी कार से फरार हो गया।

ये खबर भी पढ़िए...350 करोड़ रुपए का DMF घोटाला... गांवों के विकास के लिए दिया था फंड

CG News crime news Crime news The sootr cg news update crime news today cg news today तनिष्क ज्वेलर्स तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट robbery in Tanishq