पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान

बस्तर के पत्रकारों को अब हर साल पीपल्स आर्काइव रूरल इंडिया संस्था के माध्यम से पत्रकार स्व. मुकेश चंद्रकार की स्मृति में 50 हजार रुपए की फैलोशिप दी जाएगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Journalist Mukesh Chandrakar had 50000 Rupees fellowship in his name
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ठ पत्रकारिता करने वाले बस्तर के पत्रकारों को अब हर साल पीपल्स आर्काइव रूरल इंडिया संस्था के माध्यम से पत्रकार स्व. मुकेश चंद्रकार की स्मृति में 50 हजार रुपए की फैलोशिप दी जाएगी। यह घोषणा पी साईंनाथ ने कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा कि बस्तर जिला पत्रकार संघ इसके लिए एक कमेटी बना ले और उसके माध्यम से उत्कृष्ठ रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार को हम फैलोशिप देंगे।

ये खबर भी पढ़िए...आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला

ठेकेदार ने बेरहमी से की थी हत्या

मालूम हो कि इसी साल जनवरी में बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की एक ठेकेदार ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। मुकेश उस ठेकेदार के भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें बना रहे थे। दरअसल, बस्तर जिला पत्रकार संघ की ओर से वर्तमान दौर में पत्रकारिता एवं इससे जुड़ी चुनौती विषय पर परिचर्चा का आयोजन मंगलवार को चेंबर भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देश के जाने माने पत्रकार पी साईनाथ नई दिल्ली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने की।

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : शराब घोटाला केस में 4 मार्च तक जेल में रहेंगे कवासी लखमा

मंच पर संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश रावल, वरिष्ठ पत्रकार रवि दुबे और राजेंद्र तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले वरिष्ठ पत्रकार नरेश मिश्रा ने पी साईनाथ का परिचय दिया और बताया कि वे किस तरह से पिछले साढ़े चार दशक से देश में ग्रामीण पत्रकारिता पर काम कर रहे हैं।

उनकी संस्था पीपल्स आर्काइव रूरल इंडिया देश में ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता पर लंबे समय से उल्लेखनीय काम कर रही है। वे विश्व के सबसे प्रतिष्ठित रेमेन मैग्सेसे पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित हैं। इस दौरान नरेश मिश्रा ने कहा कि बस्तर में एक ऐसे पत्रकार की हत्या कर दी गई जो सिर्फ सच दिखाना और बताना चाहता था।

ये खबर भी पढ़िए...लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस

मुकेश चंद्रकार की हत्या चिंतन का विषय है, ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उसी देश का लोकतंत्र मजबूत होगा जहां पत्रकारिता मजबूत होगी। कार्यक्रम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष सुब्बा राव ने और आभार प्रदर्शन सचिव धर्मेंद्र महापात्र ने किया। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष निरंजन दास, सह सचिव प्रदीप गुहा समेत संघ के सदस्य मौजूद थे। 

पत्रकारों पर हमेशा सच दिखाने पर हमले हुए

संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कार्यक्रम में कहा कि मुकेश चंद्रकार की हत्या ने हमें विचार करने पर विवश किया है। बदलते दौर में हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आज यही जानने का अवसर है। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद की चुनौती के बीच हमारे पत्रकार काम कर रहे हैं।

80 के दशक से आज तक बस्तर के पत्रकारों पर सिर्फ इसलिए हमले हुए क्योंकि उन्होंने सच्चाई दिखाने का प्रयास किया। बस्तर जिला पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश रावल ने कहा कि पत्रकारिता करने से बड़ी चुनौती पत्रकार बनना है।

ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा

बस्तर में हो चाहें दिल्ली या भोपाल में हर जगह का पत्रकार चुनौती का सामना कर रहा है। उन्होंने पत्रकार साई रेही, नेमीचंद क जैन की हत्या का जिक्र किया। उन्होंने के कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करते हुए अति उत्साही हो जाना भी घातक है। रवि दुबे ने कहा कि देखकर पत्राकरिता करनी चाहिए

Bastar journalist Mukesh Chandrakar mukesh chandrakar mukesh chandrakar news journalist Mukesh Chandrakar mukesh chandrakar patrakaar पत्रकार मुकेश चंद्राकर