आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला

Panchayat Election First Phase Result 2025 : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में करीब 50% वोटिंग हुई थी।

author-image
Marut raj
New Update
Panchayat Election First Phase Result 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Panchayat Election First Phase Result 2025 : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग सोमवार को हुई। इसके मतों की गिनती आज यानी मंगलवार 18 फरवरी 2025 को की जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब दूसरे चरण की वोटिंग 20 फरवरी 2025 गुरुवार को होगी।    

ये खबर भी पढ़ें... फाइनल मैच में तमन्ना भाटिया करेंगी डांस...स्टेडियम में फ्री-एंट्री

CM विष्णुदेव साय के समधी भी मैदान में

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वोटिंग करीब 50% वोटिंग हुई थी। CM विष्णुदेव साय के समधी समेत 6 पूर्व मंत्रियों के रिश्तेदार भी पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं, वह धमतरी जिले के एक वार्ड से चुनावी मैदान में हैं,

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेसी बेटे ने लिया पिता की हार का बदला, पूर्व विधायक को हराया

इस बीच सूरजपुर के जयनगर के महाबीरपुर में जमकर मारपीट हुई है। मतदान के दौरान बूथ क्रमांक 7 के पंच प्रत्याशी जाहिदा खातून के समर्थकों ने फर्जी वोटिंग के शक में विनय गुप्ता को पीटा है।

इसके साथ ही रायपुर के आरंग के भैंसा मतदान केंद्र में बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब के भाई के पक्ष में वोट कराने का आरोप है। आरंग वोटिंग सेंटर में महिला मतदानकर्मी सौरभ के फोटो वाले पर्चे लेकर बैठी थी।

ये खबर भी पढ़ें... अफ्रीकी जेब्रा और मीरकैट अब छत्तीसगढ़ में...जंगल सफारी में होंगे शिफ्ट

नशे में चुनाव कराने पहुंचा, सस्पेंड

पेंड्रा में शराब के नशे में चुनाव कराने वाले सहायक ग्रेड 3 के अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गौरेला के कछापारा नेवसा मतदान केंद्र क्रमांक 55 में मतदानकर्मी प्रशांत विश्वकर्मा नशे में पहुंचे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने कार्रवाई की है।

ये खबर भी पढ़ें.... मोदी की तरह BJP रायपुर में कांग्रेस को नहीं देगी नेता प्रतिपक्ष का पद!

छत्तीसगढ़ चुनाव छत्तीसगढ़ चुनाव न्यूज PANCHAYAT ELECTION Local body elections Panchayat and local body elections local body elections 2024-25 Chhattisgarh local body elections cg panchayat election