फाइनल मैच में तमन्ना भाटिया करेंगी डांस...स्टेडियम में फ्री-एंट्री

Tamanna Bhatia Perform in Cricket : शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Tamanna Bhatia perform in cricket Free entry in stadium
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज रायपुर में परफॉर्म करेंगी। शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले से ठीक पहले समापन समारोह में तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस होगी।

ये खबर भी पढ़िए...प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के 10 लाेगों की मौत... 1-1 लाख मुआवजे का ऐलान

इसके लिए वह रायपुर पहुंचेंगी। छत्तीसगढ़ सरकार के खेल मंत्री टंक राम वर्मा भी आयोजन में शामिल होंगे। फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ वॉरियर और राजस्थान किंग्स टीम के बीच होगा। बता दें कि  इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आम लोगों के लिए एंट्री पूरी तरह से फ्री की गई है, कोई भी व्यक्ति जाकर क्रिकेट मैच देख सकता है। 6 फरवरी से शुरू की गई लीजेंड 90 क्रिकेट पर अपने अंतिम पड़ाव पर है।

राजस्थान किंग्स ने फाइनल में बनाई जगह

इससे पहले रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में राजस्थान किंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर लीजेंड 90 लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली। राजस्थान की जीत के नायक फिल मस्टर्ड (नाबाद 53) और रजत सिंह (56) रहे, जिन्होंने टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

ये खबर भी पढ़िए...दूध, डेयरी विकास और बिजली... जानिए CM साय के बजट में क्या है खास

ऐसे हारी दिल्ली रॉयल्स

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली रॉयल्स को लेंडल सिमंस और शरद लुंबा ने तेज शुरुआत दिलाई। लुंबा ने मात्र 24 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े।

दिल्ली की पकड़ तब टूटी जब लुंबा के आउट होने के बाद 34 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रहे, लेंडल सिमंस को सूदीप त्यागी की एक तेज बाउंसर आकर हेलमेट पर लगी। जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

ये खबर भी पढ़िए...पादरी बना रहा था हिंदू से ईसाई... पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

इस घटना ने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया और विकेट गिरने का सिलसिला जारी हो गया। जिसके बाद अंतिम ओवर में दिल्ली के कप्तान बिपुल शर्मा ने तीन छक्के जड़कर टीम को 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ये खबर भी पढ़िए...लड़के ने गौमांस की बिरयानी बनाई... बेचने का भी कर रहा था काम

Legend Cricket League chhattisgarh news update legends-90 cricket match तमन्ना भाटिया Legend-90 Cricket League legend 90 league 2025 cg news today एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया