/sootr/media/media_files/2025/02/17/uN4n3JAJYeQMkoRoUMhL.jpg)
Raipur Municipal Corporation Election Result 2025 : रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहीं मीनल चौबे अब मेयर बन चुकी हैं। नेता प्रतिपक्ष से मेयर की कुर्सी भले ही इस बार बीजेपी को मिल गई हो, लेकिन कांग्रेस के लिए नेता प्रतिपक्ष बना पाना शायद संभव नहीं हो।
दरअसल, 70 पार्षदों वाली नगर निगम में कांग्रेस के महज 7 उम्मीदवार ही चुनाव जीत कर पहुंच सके हैं। बीजेपी के 60 पार्षद हैं। वहीं, 3 निर्दलीय पार्षद भी चुनकर आए हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का तमगा किसी को नहीं दिया गया था।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेसी बेटे ने लिया पिता की हार का बदला, पूर्व विधायक को हराया
जानकार बोले- नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का नहीं प्रावधान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कितने पार्षदों की संख्या होनी चाहिए, इस बारे में कोई नियम नहीं है। दरअसल, नगर निगम सचिवालय के अनुसार नगरीय निकाय के एक्ट में नेता प्रतिपक्ष नाम का कोई पद ही नहीं है। अब तक राजनीतिक दल अपने पार्षदों के लिए एक नेता प्रतिपक्ष की घोषणा करते हैं, लेकिन संवैधानिक तौर पर नगरीय निकाय में ऐसी कोई मान्यता नहीं होती है। इसके चलते इस संबंध में संख्या की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
ये खबर भी पढ़ें... फाइनल मैच में तमन्ना भाटिया करेंगी डांस...स्टेडियम में फ्री-एंट्री
15 साल बाद नगर निगम पर कब्जा
रायपुर नगर निगम में बीजेपी ने 15 साल बाद अपना महापौर बनाया है। इससे पहले तीनों मेयर कांग्रेस के थे। इस बार बीजेपी उम्मीदवार मीनल चौबे ने रायपुर में रेकॉर्ड जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस की दीप्ति दुबे को 1 लाख 53 हजार वोटों से चुनाव हराया है।
ये खबर भी पढ़ें... अफ्रीकी जेब्रा और मीरकैट अब छत्तीसगढ़ में...जंगल सफारी में होंगे शिफ्ट
बीजेपी को 3 लाख से ज्यादा मिले वोट
रायपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे 1 लाख 53 हजार 290 वोटों से जीती हैं। मीनल को 3 लाख 15 हजार 835 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1 लाख 62 हजार 545 वोट मिले हैं। कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव 1529 वोट से हार गए हैं। हालांकि, उनकी पत्नी अपने वार्ड में जीत गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें.... प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के 10 लाेगों की मौत... 1-1 लाख मुआवजे का ऐलान