BJP पार्षद ने अन्य पार्षद पति के साथ मिलकर बेच दी सरकारी जमीन, जेल

Bhilai Municipal Corporation BJP councilor arrested in fraud case : बीजेपी पार्षद ने एक अन्य पार्षद पति के साथ मिलकर सरकारी जमीन को 10-10 लाख रुपए में बेच दिया। बीजेपी पार्षद निगरानीशुदा बदमाश है।

author-image
Marut raj
New Update
Bhilai Municipal Corporation BJP councilor arrested fraud case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhilai Municipal Corporation BJP councilor arrested in fraud case :  बीजेपी पार्षद ने एक अन्य पार्षद पति के साथ मिलकर सरकारी जमीन को 10-10 लाख रुपए में बेच दिया। दोनों ही दो साल बात आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला भिलाई नगर निगम के पार्षद का है। जानकारी के अनुसार बीजेपी पार्षद पहले भी जेल जा चुका है। वह छावनी थाने का निगरानीशुदा बदमाश है।

ये खबर भी पढ़ें... अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे

 

फर्जी गवाह, फर्जी ऋण पुस्तिका...बना रखी थीं

जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम के वार्ड 34 वीर शिवाजी वार्ड से पार्षद संतोष नाथ सिंह उर्फ जलंधर बीजेपी के पार्षद हैं। भिलाई नगर निगम में ही वार्ड 33 संतोषीपारा कैंप 2 की बीजेपी पार्षद एन. शैलजा राजू हैं। इनके पति हैं एन. धनराजू। दोनों ने साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया था।

ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

 

पुलिस के अनुसार जलंधर और एन. धनराजू ने राजनांदगांव जिले के रहने वाले कुछ लोगों के साथ मिलकर बाबा दीपसिंह नगर में करोड़ों की सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया। इसके लिए उन्होंने फर्जी गवाह, फर्जी ऋण पुस्तिका और दस्तावेज तक तैयार किए थे। वैशाली नगर थाने में इस मामले की शिकायत 21 मार्च 2023 को की गई थी। दो साल बाद जलंधर को गिरफ्तार किया जा सका है।

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

 

फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले भी पकड़े

सेक्टर 2 सड़क नंबर 3 क्वाटर नंबर 8/बी में रहने वाले हरिशचंद राठौर (48 ) के खिलाफ भी ठगी का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है। जमीन की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कराई थी। इसके साथी दीपक नगर मालवीय चौक थाना मोहन नगर दुर्ग में रहने वाले संतोष कुमार साहू (46) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। 

ये खबर भी पढ़ें... न्यायधानी के नामी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छात्रा की मौत

FAQ

प्रश्न: बीजेपी पार्षदों पर क्या आरोप हैं और उन्होंने क्या अपराध किया है ?
बीजेपी पार्षद संतोष नाथ सिंह उर्फ जलंधर और एन. शैलजा राजू के पति एन. धनराजू पर सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचने का आरोप है। उन्होंने फर्जी गवाह, फर्जी ऋण पुस्तिका और अन्य दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की सरकारी जमीन को बेच दिया था।
इस मामले में पुलिस ने किन-किन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ?
पुलिस ने बीजेपी पार्षद जलंधर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले हरिशचंद राठौर और संतोष कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार की थी।
यह धोखाधड़ी किस क्षेत्र में हुई और कब शिकायत दर्ज की गई ?
यह धोखाधड़ी भिलाई नगर निगम के बाबा दीपसिंह नगर में हुई थी। वैशाली नगर थाने में इस मामले की शिकायत 21 मार्च 2023 को की गई थी और दो साल बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Durg News Bhilai Bhilai Municipal Corporation दुर्ग भिलाई durg news in hindi भिलाई नगर निगम cg news hindi cg news today cg news live news cg news live