/sootr/media/media_files/2025/03/11/QZfkOcLoCcjTgVSKOJ7Z.jpg)
Bhilai Municipal Corporation BJP councilor arrested in fraud case : बीजेपी पार्षद ने एक अन्य पार्षद पति के साथ मिलकर सरकारी जमीन को 10-10 लाख रुपए में बेच दिया। दोनों ही दो साल बात आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला भिलाई नगर निगम के पार्षद का है। जानकारी के अनुसार बीजेपी पार्षद पहले भी जेल जा चुका है। वह छावनी थाने का निगरानीशुदा बदमाश है।
ये खबर भी पढ़ें... अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे
फर्जी गवाह, फर्जी ऋण पुस्तिका...बना रखी थीं
जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम के वार्ड 34 वीर शिवाजी वार्ड से पार्षद संतोष नाथ सिंह उर्फ जलंधर बीजेपी के पार्षद हैं। भिलाई नगर निगम में ही वार्ड 33 संतोषीपारा कैंप 2 की बीजेपी पार्षद एन. शैलजा राजू हैं। इनके पति हैं एन. धनराजू। दोनों ने साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया था।
ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा
पुलिस के अनुसार जलंधर और एन. धनराजू ने राजनांदगांव जिले के रहने वाले कुछ लोगों के साथ मिलकर बाबा दीपसिंह नगर में करोड़ों की सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया। इसके लिए उन्होंने फर्जी गवाह, फर्जी ऋण पुस्तिका और दस्तावेज तक तैयार किए थे। वैशाली नगर थाने में इस मामले की शिकायत 21 मार्च 2023 को की गई थी। दो साल बाद जलंधर को गिरफ्तार किया जा सका है।
ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...
फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले भी पकड़े
सेक्टर 2 सड़क नंबर 3 क्वाटर नंबर 8/बी में रहने वाले हरिशचंद राठौर (48 ) के खिलाफ भी ठगी का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है। जमीन की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कराई थी। इसके साथी दीपक नगर मालवीय चौक थाना मोहन नगर दुर्ग में रहने वाले संतोष कुमार साहू (46) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें... न्यायधानी के नामी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छात्रा की मौत
FAQ