बाइक से जा रहे युवक का चाइनीज मांझे से चेहरा कटा , 6 टांके लगे

Bhilai Power House A young man face cut by Chinese manjha : छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस में मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। घटना में युवक के नाक और आंख के पास गंभीर चोट आई हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Bhilai Power House A young man face cut by Chinese manjha the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhilai Power House: A young man's face cut by Chinese manjha : छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस में मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। घटना में युवक के नाक और आंख के पास गंभीर चोट आई हैं। लहूलुहान हालत में दोस्तों ने इलाज के लिए उसे सुपेला अस्पताल पहुंचाया।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

कटी पतंग चेहरे के पास उड़ते हुए आ गई

मंगलवार शाम युवक फरीद नगर से छावनी चौक पावर हाउस की तरफ जा रहा था, तभी ओवर ब्रिज के पास अचानक कटी पतंग चेहरे के पास उड़ते हुए आ गई। पतंग में लगे चाइनीज मांझे से उसकी नाक और आंख कटी है। घायल की पहचान फिरोज खान (28) निवासी फरीद नगर के रूप में हुई है। फिरोज पावर हाउस में कार गैरेज चलाता है। घटना के बाद युवक के दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके चेहरे में 6 टांके आए है।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

कार्रवाई के बाद भी बिक रहा चाइनीज मांझा

कुछ दिन पहले भी चाईनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया था। उसे स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मीडिया में चाईनीज मांझे से दुर्घटना की खबर आने के बाद निगम प्रशासन अलर्ट हुआ। निगम की टीम ने बाजारों में जाकर कार्रवाई की, लेकिन उसके बाद चाईनीज मांझा बिकना बंद नहीं हुआ है।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

कांग्रेस का कोषाध्यक्ष फरार , ED के छापे के बाद दो साल से लापता

Chinese Manjha being sold openly CG News भिलाई न्यूज दुर्ग-भिलाई न्यूज Chinese Manjha ban cg news in hindi chinese manjha चाइनीज मांझा cg news hindi cg news today cg news live news cg news live