Bhilai Power House: A young man's face cut by Chinese manjha : छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस में मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। घटना में युवक के नाक और आंख के पास गंभीर चोट आई हैं। लहूलुहान हालत में दोस्तों ने इलाज के लिए उसे सुपेला अस्पताल पहुंचाया।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
कटी पतंग चेहरे के पास उड़ते हुए आ गई
मंगलवार शाम युवक फरीद नगर से छावनी चौक पावर हाउस की तरफ जा रहा था, तभी ओवर ब्रिज के पास अचानक कटी पतंग चेहरे के पास उड़ते हुए आ गई। पतंग में लगे चाइनीज मांझे से उसकी नाक और आंख कटी है। घायल की पहचान फिरोज खान (28) निवासी फरीद नगर के रूप में हुई है। फिरोज पावर हाउस में कार गैरेज चलाता है। घटना के बाद युवक के दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके चेहरे में 6 टांके आए है।
मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा
कार्रवाई के बाद भी बिक रहा चाइनीज मांझा
कुछ दिन पहले भी चाईनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया था। उसे स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मीडिया में चाईनीज मांझे से दुर्घटना की खबर आने के बाद निगम प्रशासन अलर्ट हुआ। निगम की टीम ने बाजारों में जाकर कार्रवाई की, लेकिन उसके बाद चाईनीज मांझा बिकना बंद नहीं हुआ है।
पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR
कांग्रेस का कोषाध्यक्ष फरार , ED के छापे के बाद दो साल से लापता