/sootr/media/media_files/2025/10/25/bhilai-spa-centre-sex-racket-junwani-police-raid-9-arrested-the-sootr-2025-10-25-13-50-51.jpg)
Bhilai. भिलाई के जुनवानी क्षेत्र में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम स्मृति नगर पुलिस चौकी और ICUAW (महिला अपराध यूनिट) की संयुक्त टीम ने की। पुलिस ने चौहान बिजनेस पार्क की तीसरी मंजिल पर स्थित लोरेंजो स्पा और ली वेलनेस स्पा में दबिश दी, जहां से 5 लड़कियों सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की गुप्त प्लानिंग से खुला रैकेट
सूत्रों से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ ऑपरेशन चलाया। एक पाइंटर को ग्राहक बनाकर स्पा में भेजा गया। उसके सिग्नल देने के बाद एडिशनल एसपी (ICUAW) पद्मश्री तंवर, सीएसपी भारती मरकाम और स्मृति नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह की अगुवाई में टीम ने दोनों स्पा सेंटरों पर छापा मारा।
छापे के दौरान पुलिस ने 5 युवतियों, 4 ग्राहकों और दोनों स्पा सेंटरों के मैनेजरों को हिरासत में लिया। मौके से कई आपत्तिजनक सामान और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी
एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया, “काफी दिनों से दोनों स्पा सेंटरों में देह व्यापार चलने की जानकारी मिल रही थी। पुख्ता सूचना के बाद टीम गठित कर छापा मारा गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट (PITA Act) के तहत कार्रवाई की जा रही है।”
कहां-कहां से हुई गिरफ्तारी
- लोरेंजो स्पा सेंटर: 3 लड़कियां, 2 ग्राहक, 1 मैनेजर और 1 वर्कर
- ली वेलनेस स्पा: 2 लड़कियां, 2 ग्राहक, 1 मैनेजर और 1 महिला वर्कर
सभी को पूछताछ के लिए स्मृति नगर चौकी लाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ सेक्स रैकेट: किराए के मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा
पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाईयां
सुपेला और स्मृति नगर क्षेत्र में कई स्पा सेंटर हैं, जिन पर पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है। इसके बावजूद इन स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियाँ लगातार जारी हैं। पुलिस अब सभी लाइसेंसधारी स्पा सेंटरों की गतिविधियों की समीक्षा करने की तैयारी में है।
पृष्ठभूमि
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कई बार स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पकड़े हैं। हाल ही में रायपुर, दुर्ग और कोरबा में भी इसी तरह के मामले सामने आए थे। सभी स्थानों में पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की, जहां कई युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us