किराए के मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र स्थित अहेरी गांव में अवैध देह व्यापार चलाए जाने की सूचना मिलने पर बुधवार शाम को हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने जब इस गतिविधि की भनक पाई, तो आक्रोशित होकर एक मकान को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
Prostitution racket police raided sex racket durg chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र स्थित अहेरी गांव में अवैध देह व्यापार (सेक्स रैकेट) चलाए जाने की सूचना मिलने पर बुधवार शाम को हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने जब इस गतिविधि की भनक पाई, तो आक्रोशित होकर एक मकान को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर आरक्षक की हत्या मामले में 4 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया 

नंदिनी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम ग्राम अहेरी चौक स्थित एक किराए के मकान में देह व्यापार की सूचना मिली। बताया गया कि ग्रामीणों ने खुद उस मकान को घेर लिया था और अंदर चल रही अवैध गतिविधियों का विरोध कर रहे थे।थाना प्रभारी (टीआई) मनीष शर्मा के निर्देशन में एक पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत किया और मकान के अंदर प्रवेश कर छानबीन शुरू की।

मकान से 4 लोगों की गिरफ्तारी

पुलिस ने मकान के अंदर से ओमप्रकाश पटेल, बलीराम वर्मा और दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये सभी कल्याण कॉलेज, अहेरी के पास स्थित एक किराए के मकान में अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में अवैध खनन की अनकही कहानी

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 170/126 और 135(3) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है:

धारा 170/126: किसी को गलत तरीके से रोकने, और संगठित तरीके से संभावित अपराध की योजना बनाने से संबंधित।

धारा 135(3): सार्वजनिक स्थान पर अवैध गतिविधि से शांति भंग करने का अपराध।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

पुलिस ने चारों आरोपियों को भिलाई-3 न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और यह कब से संचालित हो रहा था।

स्थानीय प्रशासन की निगरानी तेज

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने किराए पर चल रहे मकानों की निगरानी तेज कर दी है। नंदिनी पुलिस क्षेत्र में किरायेदारों की सत्यापन प्रक्रिया को अनिवार्य करने की दिशा में कदम उठा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सल आतंक का अंत, शांति की शुरुआत

prostitution | Durg Police action on sex racket | police raided | Sex racket | Chhattisgarh Sex Racket | Durg | chattisgarh | जिस्मफरोशी का धंधा | जिस्मफरोशी | SEX का धंधा | छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ Sex racket prostitution सेक्स रैकेट Durg Chhattisgarh Sex Racket Durg Police action on sex racket police raided जिस्मफरोशी chattisgarh जिस्मफरोशी का धंधा SEX का धंधा