RAIPUR. भूपेश सरकार ( Bhupesh Government )के कार्यकाल के पिछले 5 साल की बात करें तो छत्तीसगढ़ सरकार ने विज्ञापनों ( Advertisements ) पर 1160 करोड़ 21 लाख 61 हजार 413 रुपये खर्च कर दिए है। राज्य के जनसंपर्क से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2018 में सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी की सरकार ने 1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2019 तक के तीन महीनों में विज्ञापनों ( Advertisements ) पर कुल 16 करोड़ 26 लाख 30 हजार 959 रुपये खर्च किए। लेकिन अगले साल यानी 2019-20 यह आंकड़ा बढ़कर 88 करोड़ 75 लाख 13 हजार 203 रुपये हो गया। 2020-21 में छत्तीसगढ़ सरकार ने 113 करोड़ 15 लाख 24 हजार 740 रुपये खर्च किए, 2021-22 में रकम में लगभग 18 करोड़ का इजाफा हुआ और विज्ञापनों पर होने वाला खर्च बढ़कर 131 करोड़ 91 लाख 23 हजार 815 पहुंच गया। अगले साल यानी 2022-23 में पिछले साल की तुलना में विज्ञापन का खर्च दोगने से अधिक हो गया। इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने 289 करोड़ 13 लाख 37 हजार 190 रुपए खर्च किए।
ये खबर भी पढ़िए...मोदी के पसंद की सराफा चौपाटी होगी शिफ्ट, सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता, विकल्पों पर विचार
विपाज्ञन में खर्च हैरान करने वाला
भूपेश बघेल की सरकार ( Bhupesh Government ) ने शुरुआती तीन महीने में यानी 1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2019 तक सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने में 1 करोड़ 21 लाख 4 हजार रुपये की रकम खर्च किया।लेकिन अंतिम साल में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ सरकार ने सोशल मीडिया के विज्ञापनों पर 67 करोड़ 69 लाख 43 हजार 430 रुपये खर्च किए। 2019-20 में सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल सरकार ने 3 करोड़ 90 लाख 55 हजार 235 रुपये खर्च किए। इसी तरह 2020-21 में 6 करोड़ 98 लाख 89 हजार 122 रुपये सोशल मीडिया के विज्ञापनों पर खर्च किए गए। 2021-22 में भूपेश बघेल के सोशल मीडिया का प्रचार का दायरा बढ़ा और विज्ञापन की यह रकम 8 करोड़ 41 लाख 68 हजार 388 रुपये हो गया है।2022-23 में सोशल मीडिया का विज्ञापन खर्च पिछले साल की तुलना में तीन गुना बढ़ गया। वहीं बात करे 2023-24 में तो 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक सोशल मीडिया में विज्ञापनों का खर्च सारे रिकार्ड तोड़ गया। इस साल सरकार ने सोशल मीडिया पर 67 करोड़ 69 लाख 43 हजार 430 रुपये खर्च किए है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में जेंडर चेंज कर बना लड़की और प्रेमी ने कर दिया शादी से इंकार
पत्र पत्रिकाओं को 9 महीने में 160 करोड़ मिले
इसी तरह से अखबार और पत्र पत्रिकाओं को पिछले 9 महीने में 160 करोड़ रुपये मिले।जबकि पिछले पांच सालों में हर साल अखबार पत्र पत्रिकाओं में भूपेश बघेल सरकार ने करोड़ों रुपए विज्ञापनों में खर्च किए।
ये खबर भी पढ़िए...MP बीजेपी में शामिल कांग्रेस के कुछ ही नेताओं की बल्ले-बल्ले
इलेक्ट्रानिक मीडिया को 9 महीने में 160 करोड़
भूपेश बघेल सरकार ने 2019 के शुरुआती तीन महीनों में इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपना अपना चेहरा चमकाने के लिए 5 करोड़ 40 लाख 58 हजार 218 रुपये खर्च किए। अगले साल यह रकम 37 करोड़ 82 लाख 38 हजार 788 रुपये रही। जबकि साल 2023-24 में ये बढ़कर 160 करोड़ रुपये पहुंच गई।
ये खबर भी पढ़िए...Rahul Gandhi की Bharat Jodo Nyay yatra में शामिल नहीं होंगे Kamalnath
सबसे अधिक खर्च क्षेत्र प्रचार पर
राज्य सरकार के आंकड़े बताते है कि 2019 के शुरुआती तीन महीनों में सरकार ने क्षेत्र प्रचार पर एक करोड़ 72 लाख 69 हजार 193 रुपये खर्च किए।साल 2023 में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक क्षेत्र प्रचार के मद में छत्तीसगढ़ सरकार ने 171 करोड़ 16 लाख 6 हजार 498 रुपये खर्च किए।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में 20 साल में इन कलेक्टर ने दी आदिवासियों की जमीन बिकने की मंजूरी