/sootr/media/media_files/2026/01/06/bhupesh-baghel-meets-kavasi-lakhma-2026-01-06-15-14-51.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने BJP और केंद्रीय जांच एजेंसियों ED व EOW पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति ऐसी हो गई है कि BJP के मंत्री और नेता खुद गलती से सच बोल रहे हैं।
अगर लखमा निर्दोष हैं तो FIR क्यों?
भूपेश बघेल ने कहा कि निर्दोष कवासी लखमा को पिछले एक साल से ED और EOW ने जेल में बंद कर रखा है, जबकि BJP के नेता भी अब यह मान रहे हैं कि लखमा निर्दोष हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर कवासी लखमा निर्दोष हैं, तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों हुई? FIR क्यों दर्ज की गई?”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियां राजनीतिक दबाव में काम कर रही हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों के गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में मास्टर माइंड ट्रिपल A की आज यूपी के मेरठ कोर्ट में पेशी
ED ने जवाब पर अब तक रिप्लाई दाखिल नहीं किया
भूपेश बघेल ने कहा कि कवासी लखमा की ओर से ED को जो जवाब दिया गया है, उस पर अब तक रिप्लाई तक फाइल नहीं की गई है। उन्होंने BJP पर तंज कसते हुए कहा, BJP के लोग घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें।
उन्होंने यह भी कहा कि BJP यह प्रचार कर रही है कि बेटे को छुड़ा लिया गया, जबकि सच्चाई यह है कि मेरा बस चलता तो वह जेल क्यों जाता?
दो साल में BJP सरकार ने एक भी काम स्वीकृत नहीं किया
VB-G RAM G को लेकर चल रहे सियासी घमासान पर भी भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि BJP गांधी जी को बर्दाश्त नहीं कर पाती। मनरेगा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसी योजना थी, जिसमें 90% राशि केंद्र सरकार 10% राशि राज्य सरकार देती थी, लेकिन आरोप लगाया कि पिछले दो सालों में BJP की सरकार ने मनरेगा के तहत एक भी काम स्वीकृत नहीं किया।
केंद्र सरकार राज्यों को कंट्रोल कर रही है
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, 'जितनी चाबी भरी राम ने, उतना चले खिलौना' और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों को नियंत्रित करने का काम कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें...
CG Liquor Scam : ED ने चैतन्य बघेल को पकड़ लिया लेकिन रायपुर के सेठ अब तक फरार !
3 हजार करोड़ के घोटाले में 3 लाख की जमानत पर रिहा हुए चैतन्य, अब Kawasi Lakhma की बारी
गांधी बनाम सावरकर पर तीखा बयान
भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी और सावरकर को लेकर भी BJP पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। दुनिया के 88 देशों में गांधी जी की प्रतिमाएं लगी हैं। क्या किसी एक भी देश में सावरकर की प्रतिमा लगी है? अगर है तो बताएं।”
उन्होंने आगे कहा कि जब-जब दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष भारत आते हैं, वे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं, लेकिन सावरकर की समाधि पर कोई नहीं जाता।
राजनीतिक हलकों में बयान के मायने
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कवासी लखमा से मुलाकात और उसके बाद दिए गए बयान से कांग्रेस ने BJP और केंद्र सरकार पर सीधे सियासी हमला तेज कर दिया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर प्रदेश की राजनीति और गर्माने की संभावना जताई जा रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us