/sootr/media/media_files/2026/01/03/kawasi-lakhma-2026-01-03-19-45-53.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से राहत के बाद जेल से रिहाई मिल गई है। .जमानत मिलने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल खुद चैतन्य को रिसीव करने सेंट्रल जेल पहुचे जहां उन्होंने चैतन्य की जमानत पर कहा है कि एक भगोड़े और वारंटी की गवाही पर चैतन्य को जेल हुई थी। ये रिहाई बीजेपी का षड्यंत्र उजागर करती है।
रिहाई के लंबा इंतज़ार:
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का इंतजार काफी लंबा रहा। शानिवर सुबह 10 बजे से ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक जेल के बाहर पहुंचे हुए थे।चैतन्य बघेल की रिहाई के बाद समर्थकों ने उन्हें कांधे पर उठा लिया।
5 पॉइंट्स में समझें पूरा मामलापूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से जमानत मिली जमानत मिलने के बाद चैतन्य को सेंट्रल जेल से रिहा किया गया 3 हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में 3 लाख रुपये की जमानत लगी चैतन्य के वकील ने कहा कि उनका डायरेक्ट इंवॉलमेंट दस्तावेजों में नहीं है अब पूर्व आबकारी मंत्री कबासी लखमा की जमानत की सुनवाई 15 जनवरी को होने वाली है |
ये खबरें भी पढ़ें...
बेटे के जन्मदिन पर जेल से छूटे चैतन्य बघेल, कांग्रेस ने मनाया जश्न
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल 5 दिन की ईडी रिमांड पर,कोर्ट से मिली मंजूरी
3 लाख की जमानत:
3 हज़ार करोड़ के शराब घोटाला मामले में चैतन्य की जमानत के लिए 3 जमानतदार और 3 लाख की जमानत लगी है।.चैतन्य के वकील सलीम रिजवी का कहना है कि ED , EOW की तरफ से जो दस्तावेज लागाये गए उसमे चैतन्य का कही भी डायरेक्ट इंवॉलमेंट नही है।
चैतन्य की जमानत के बाद अब इसी मामले में जेल में बंद लोगो के लिए बड़ा ग्राउंड बन गया है। जल्द ही बाकी लोग भी जेल से बाहर होंगे।
अब आएगी लखमा की बारी:
चैतन्य की जमानत के बाद अब पूर्व आबकारी मंत्री कबासी लखमा की जमानत भी जल्द हो सकती है। आने वाली 15 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई है। पिछली सुनवाई के दौरान ED ने ही जवाब देने के लिये समय मांगा था।
अगली सुनवाई में माहौल कबासी लखमा के पक्ष में बनता दिख रहा है।.कबासी लखमा के वकील का कहना है कि अगली सुनवाई में पूर्व आबकारी मंत्री भी जेल से जमानत पर रिहा हो सकते है।
बीजेपी का तंज:
बीजेपी के प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि चैतन्य को अभी ज़मानत मिली वे बरी नहीं हुए। सत्यमेव जयते का झंडा उठाने पर बीजेपी तंज कसा। चिमनानी ने कहा कि एक आदिवासी नेता कवासी लखमा को मोहरा बनाया गया।
ये खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खास अनवर ढेबर और अरविंद सिंह गिरफ्तार
🔴 Sootrdhar Live | CG Liquor Scam : ED ने पूर्व CM के बेटे को पकड़ लिया लेकिन रायपुर के सेठ फरार !
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us