New Update
/sootr/media/media_files/z8O4IRENYEhHO1rSApzJ.jpg)
बेमेतरा ब्लास्ट पर भूपेश बघेल का सवाल
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बेमेतरा ब्लास्ट पर भूपेश बघेल का सवाल
Bhupesh Baghel on Bemetara Blast : छत्तीसगढ़ में हुए बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट ( Bemetara Factory Blast ) मामला खूब हाईलाइट हो रहा है। कांग्रेस इस हादसे को लेकर बीजेपी सरकार के नेताओं पर जमकर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) ने वर्तमान बीजेपी सरकार पर सवाल दांगे है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार ( Chhattisgarh Goverment ) से पूछा, फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में अब तक किसी के खिलाफ गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। साथ ही सरकार किसको बचाने के प्रयास में लगी है?
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक X अकाउंट से एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में भूपेश बघेल ने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में आरोपी को कार्रवाई से बचाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार से 5 सवालों का जवाब मांगा है।
ये खबर पढ़िए ... अब 50 हजार से कम के सामान में नहीं लगेगा E-Way Bill, छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला
बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट को 2 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक लापता लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रशासन केवल 8 मजदूरों के लापता होने की बात कह रहा है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि संख्या इससे ज्यादा है।
ये खबर पढ़िए ... लड़की के फोन पर आए उसके ही न्यूड फोटो, धमकी भी- दोस्त का लोन चुकाओ नहीं तो…
ये खबर पढ़िए ... अफसर की बेटी ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X हैंडल पर साझा की गई पोस्ट में लिखा कि बेमेतरा ब्लास्ट : किसकी "गारंटी" और किसके "सुशासन" में गुनेहगारों को संरक्षण दिया जा रहा है? सत्ता के किस करीबी को बचाने का प्रयास? इस दिल दहलाने वाली घटना में मृतकों के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं। शरीर के अंगों को पॉलीथिन में जमा करके DNA जाँच के लिए भेजा गया है लेकिन इतने भयावह हादसे के बाद अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है।सवालों के जवाब तो देने होंगे ...
बेमेतरा ब्लास्ट: किसकी "गारंटी" और किसके "सुशासन" में गुनेहगारों को संरक्षण दिया जा रहा है? सत्ता के किस करीबी को बचाने का प्रयास?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 27, 2024
जवाब तो देना होगा-
1. 48 घंटे बाद भी घटना की अब तक FIR क्यों नहीं?
2. क्या प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछा है कि घटना वाले दिन कितने मजदूर वहां… pic.twitter.com/ocI3gKgwJk