/sootr/media/media_files/2025/07/30/bijapur-6-naxals-naxalite-arrested-naxal-martyrdom-the-sootr-2025-07-30-20-11-52.jpg)
Bijapur 6 Naxalites arrested: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के धरमापुर मार्ग के जंगलों में डीआरजी (District Reserve Guard), बासागुड़ा पुलिस और कोबरा-210 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में दो महिला नक्सलियों समेत कुल 6 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
अभियान का पूरा विवरण:
सुरक्षा बल जंगलों में नियमित सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी कुछ संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सभी ने माओवादी संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े होने की बात स्वीकार कर ली। इनमें से दो नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम व पद:
-
उईका सेयतु – DAKMS अध्यक्ष (₹1 लाख इनामी)
-
कुंजाम सोमलू – DAKMS उपाध्यक्ष
- पदम सन्नू – नेन्ड्रा RPC अंतर्गत मिलिशिया सदस्य
- उईका नागेश – मिलिशिया सदस्य
- उईका पायकी – KAMS अध्यक्ष (₹1 लाख इनामी)
- उईका जमली – GRD सदस्य
बरामद सामग्रियां:
भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री
- टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज वायर
- इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी प्रचार सामग्री
- जमीन खोदने के औजार
अब तक कई नक्सली हो चुके हैं गिरफ्तार
इस वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता मिली है। अब तक राज्य के विभिन्न नक्सल प्रभावित जिलों से सैकड़ों नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें कई हार्डकोर और इनामी माओवादी भी शामिल हैं। इनमें से कई गिरफ्तारियां बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर जैसे अत्यधिक संवेदनशील इलाकों में की गई हैं।
सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति, निरंतर सर्चिंग ऑपरेशन और खुफिया तंत्र के बेहतर समन्वय के चलते नक्सल नेटवर्क पर लगातार प्रहार किया जा रहा है। गिरफ्तार नक्सलियों में संगठन के विभिन्न स्तरों के सक्रिय सदस्य शामिल हैं जैसे- मिलिशिया सदस्य, DAKMS और KAMS जैसे जन संगठन के पदाधिकारी, और कई ऐसे माओवादी जिन पर राज्य सरकार द्वारा लाखों रुपए का इनाम घोषित था। इन कार्रवाइयों से माओवादी संगठन की जमीनी पकड़ कमजोर हुई है और आम लोगों का विश्वास शासन-प्रशासन पर बढ़ा है।
bijapur naxalite news
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह क्या है?
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाया जाता है, जिसमें वे अपने मारे गए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर और सभाओं के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
बीजापुर नक्सल ऑपरेशन
|
बीजापुर 6 नक्सली गिरफ्तार
कानूनी कार्रवाई:
गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर भेजा गया है। यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों की सतर्कता, सक्रियता और त्वरित निर्णय क्षमता का प्रमाण है। इससे इलाके में माओवादी नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧