/sootr/media/media_files/2025/11/11/bijapur-naxal-encounter-6-maoists-killed-heavy-weapons-recovered-the-sootr-2025-11-11-19-03-05.jpg)
Bijapur. बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त ऑपरेशन में छह कुख्यात माओवादियों को मार गिराया गया है,जिसमें एक टॉप कमांडर भी शामिल है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बलों को तैनात कर घेराबंदी बढ़ा दी गई है।
मुठभेड़ स्थल से भारी हथियारों का जखीरा बरामद
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों के शवों के साथ ऑटोमैटिक इंसास रायफल, स्टेनगन, .303 रायफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी दस्तावेज बरामद किए गए। अधिकारियों का कहना है कि यह बरामदगी माओवादियों की गतिविधियों के कमजोर होने का संकेत है।
जानकारी मिलने पर शुरू हुआ संयुक्त ऑपरेशन
सूत्रों के मुताबिक, माओवादियों की मौजूदगी की पक्की सूचना मिलने पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बलों के पहुंचते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने पुष्टि की कि मुठभेड़ सुबह 10 बजे शुरू हुई थी और इसमें संयुक्त टीमों ने मोर्चा संभाला हुआ है। अभी भी जवान इलाके को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाए हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... बीजापुर नक्सल एनकाउंटर: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
ये खबर भी पढ़ें... Bijapur Naxal encounter: 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, दोनों ओर से फायरिंग जारी
बस्तर IG का बयान – “रणनीतिक बढ़त मिली”
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया। उनका कहना है कि छह माओवादियों का ढेर होना सुरक्षा बलों के लिए रणनीतिक बढ़त है। IG ने कहा कि माओवादी संगठन अब नेतृत्वविहीन स्थिति में सिमटता जा रहा है और उनका मनोबल भी गिरा है।
उन्होंने बताया कि डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ और जिला पुलिस की अतिरिक्त टीमें आसपास के जंगलों में भेजी गई हैं ताकि भागे हुए नक्सलियों को पकड़ने के लिए दबाव बनाया जा सके। उन्होंने साफ किया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा कारणों से लोकेशन और ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जाएगी।
गृहमंत्री का बयान – “सरेंडर का मौका, वरना सर्चिंग जारी रहेगी”
गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का रुख स्पष्ट है—माओवादियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित रास्ता भी मिलेगा। सरेंडर करने वालों का पुनर्वास भी किया जाएगा। लेकिन हमला होने पर सुरक्षा बल जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा और राज्य सरकार सुरक्षा बलों के साथ हर संभव सहयोग कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: दंतेवाड़ा में सबसे बड़ी सफलता,एकसाथ 71 नक्सलियों ने किया सरेंडर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us