/sootr/media/media_files/2026/01/05/bijapur-ied-blast-2026-01-05-16-28-14.jpg)
Bijapur. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सल हिंसा की गंभीर घटना सामने आई है। गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी (IED) की चपेट में आने से 15 वर्षीय ग्रामीण राम पोटाम गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है।
जंगल में जाते समय हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार, ग्राम कोरचोली नदीपारा निवासी राम पोटाम (15) अपने पिता लच्छु पोटाम के साथ सुबह लेंड्रा–कोरचोली जंगल क्षेत्र की ओर गया था। इसी दौरान जंगल में जमीन के नीचे बिछाए गए प्रेशर आईईडी पर उसका पैर पड़ते ही जोरदार विस्फोट हो गया।
विस्फोट में राम पोटाम के पैर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे।
ये खबरें भी पढ़ें...
सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर IED ब्लास्टः CRPF का डॉग हैंडलर जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट
CRPF कैंप में प्राथमिक इलाज, जिला अस्पताल रेफर
घटना के तुरंत बाद घायल बालक को 222 बटालियन सीआरपीएफ के कोरचोली कैंप लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने के चलते उसे बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू
घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जंगल और आसपास के इलाकों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए अन्य संभावित आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि नक्सलियों ने इलाके में और भी विस्फोटक बिछा रखे हो सकते हैं।
ग्रामीणों से सतर्कता की अपील
पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल और दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध वस्तु, तार, गड्ढे या गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या सुरक्षा कैंप को दें।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नक्सली आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से इस तरह के प्रेशर आईईडी लगा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है।
ये खबरें भी पढ़ें...
CG Naxal News: बीजापुर में 10 किलो IED बरामद, सुरक्षाबलों ने मौके पर किया नष्ट
Bijapur IED Blast नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट...एक जवान शहीद, 3 जख्मी
नक्सली हिंसा से दहशत
इस घटना के बाद कोरचोली और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में रोजमर्रा के कामों के लिए जाना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। प्रशासन की ओर से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और लगातार गश्त करने की बात कही गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us