बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी: दो जवान घायल, रायपुर एयरलिफ्ट

Bijapur Police Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान घायल हो गए।

author-image
Harrison Masih
New Update
Bijapur Police-Naxal encounter Two soldiers injured
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bijapur Police-Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इस दौरान दो जवान घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मॉनसून शुरू,सुरक्षाबलों ने छः नक्सलियों को किया ढेर

सुबह जंगल में शुरू हुई गोलीबारी

पुलिस को गंगालूर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 11 अगस्त को जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया। आज सुबह जब फोर्स जंगल के भीतर पहुंची, तो नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मोर्चा संभाल लिया।

मौके पर अब भी फोर्स तैनात

मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को पहले बीजापुर में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया। वहीं, फोर्स अभी भी इलाके में डटी हुई है और नक्सलियों को घेरने की कोशिश कर रही है। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें... Narayanpur Naxal Surrender: 37 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर,8 महिलाएं भी शामिल

बीजापुर में हाल ही में बढ़ी नक्सली गतिविधियां

6 अगस्त को बीजापुर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया था और हथियार बरामद किए थे। इसी घटना के बाद दबाव में आकर एक महिला नक्सली समेत 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें से 6 पर कुल 24 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

बड़े नक्सली लीडर्स के खात्मे का सिलसिला

बीते महीनों में सुरक्षा बलों ने कई बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराया है। 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल था। इससे पहले कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए थे, जो 24 दिनों तक चला था।

ये खबर भी पढ़ें... Bijapur Naxal Encounter: नेशनल पार्क में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,एक माओवादी ढेर,सर्च ऑपरेशन जारी

 

बीजापुर मुठभेड़ के मुख्य बिंदु:

  1. गंगालूर में मुठभेड़ – सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह गोलीबारी शुरू हुई।

  2. दो जवान घायल – फायरिंग में दो जवान जख्मी हुए, जिन्हें रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।

  3. फायरिंग जारी – दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलियां चल रही हैं, फोर्स मौके पर तैनात है।

  4. नक्सलियों को नुकसान की आशंका – पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है।

  5. पिछली बड़ी कार्रवाई – हाल ही में बीजापुर में एक नक्सली ढेर हुआ और 9 ने आत्मसमर्पण किया था।

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Surrender: बीजापुर में कमजोर पड़ा लाल आतंक, 13 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

शाह का 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान घोषणा की थी कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा कर दिया जाएगा। इसके बाद से बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशनों की रफ्तार और तेज हो गई है।

FAQ

बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ कहां हुई?
बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह यह मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों का मूवमेंट है, जिसके बाद फोर्स को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया। जैसे ही जवान जंगल में पहुंचे, नक्सलियों ने घात लगाकर गोलीबारी शुरू कर दी।
क्या मुठभेड़ में नक्सलियों को भी नुकसान हुआ है?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों को भी भारी नुकसान होने की संभावना है। हालांकि, घने जंगल और कठिन इलाके के कारण उनके घायल या मारे गए सदस्यों की सही संख्या की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ कौन-कौन सी बड़ी कार्रवाई हुई है?
बीजापुर में पिछले कुछ महीनों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफल ऑपरेशन हुए हैं। 6 अगस्त को मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ था, जबकि दबाव में आकर एक महिला नक्सली समेत 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इसके अलावा, मई में 21 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल था।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बीजापुर छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ दो जवान घायल Bijapur Naxal Encounter बीजापुर मुठभेड़