/sootr/media/media_files/2025/08/12/bijapur-police-naxal-encounter-two-soldiers-injured-2025-08-12-17-53-39.jpg)
Bijapur Police-Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इस दौरान दो जवान घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सुबह जंगल में शुरू हुई गोलीबारी
पुलिस को गंगालूर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 11 अगस्त को जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया। आज सुबह जब फोर्स जंगल के भीतर पहुंची, तो नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मोर्चा संभाल लिया।
मौके पर अब भी फोर्स तैनात
मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को पहले बीजापुर में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया। वहीं, फोर्स अभी भी इलाके में डटी हुई है और नक्सलियों को घेरने की कोशिश कर रही है। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है।
बीजापुर में हाल ही में बढ़ी नक्सली गतिविधियां
6 अगस्त को बीजापुर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया था और हथियार बरामद किए थे। इसी घटना के बाद दबाव में आकर एक महिला नक्सली समेत 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें से 6 पर कुल 24 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
बड़े नक्सली लीडर्स के खात्मे का सिलसिला
बीते महीनों में सुरक्षा बलों ने कई बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराया है। 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल था। इससे पहले कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए थे, जो 24 दिनों तक चला था।
बीजापुर मुठभेड़ के मुख्य बिंदु:
|
छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
शाह का 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान घोषणा की थी कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा कर दिया जाएगा। इसके बाद से बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशनों की रफ्तार और तेज हो गई है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧