बीजापुर पोर्टा केबिन घोटाला: 24 अधीक्षक पद से हटाए गए, करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर

बीजापुर जिले में पोर्टा केबिनों से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान बिना बिल और टेंडर प्रक्रिया के किया गया। जांच के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
bijapur-porta-cabin-scam-24-superintendents-removed the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bijapur Porta Cabin Scam: बीजापुर जिले में करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। बिना टेंडर और बिल के करोड़ों रूपए की खरीदी के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए 24 पोर्टा केबिन अधीक्षकों को पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर संबित मिश्रा के आदेश पर हुई। इससे पहले इस मामले में एपीओ पुरुषोत्तम चंद्राकर और एक अन्य कर्मचारी को निलंबित किया जा चुका था।

ये खबर भी पढ़ें... 3200 करोड़ का शराब घोटाला: भाटिया को मिले 14 करोड़... EOW ने पेश किया छठवां अभियोग पत्र

कैसे हुआ घोटाला?

सूत्रों के अनुसार, बीजापुर जिले के चार विकासखंड – बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़ और उसूर में बनाए गए 26 पोर्टा केबिन में यह भ्रष्टाचार हुआ। पोर्टा केबिनों में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपए से अधिक का भुगतान बिना भंडार क्रय नियम और टेंडर प्रक्रिया के उल्लंघन के साथ कर दिया गया। जांच में सामने आया कि डेढ़ करोड़ रूपए का भुगतान बिना बिल के किया गया।

शिकायत मिलने के बाद एसडीएम स्तर पर जांच हुई, जिसमें भोपालपटनम के 11 पोर्टा केबिनों में फर्जी भुगतान के पुख्ता सबूत मिले।

ये खबर भी पढ़ें... पोटाकेबिन में फर्जी भुगतान पर एक्शन, जिला परियोजना अधिकारी निलंबित

अधीक्षकों की सफाई

कार्रवाई के डर से कुछ दिन पहले अधीक्षकों ने कलेक्टर के सामने सफाई दी थी। उनका कहना था उन्हें ऊपर से निर्देश मिला था कि भुगतान करें, इसलिए उन्होंने पैसे दिए। उनका दावा है कि इसमें उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं था। अधीक्षकों ने यह भी कहा कि पहले भी इसी तरह से संबंधित फर्म को भुगतान होता रहा है।

प्रशासन की सख्ती

कलेक्टर संबित मिश्रा ने सभी अधीक्षकों की दलीलें सुनीं लेकिन इसे गंभीर गलती मानते हुए उन्हें चेताया और कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा था। आखिरकार, प्रशासन ने 26 में से 24 अधीक्षकों को उनके पद से हटा दिया। नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मामले में दो कर्मचारियों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई।

ये खबर भी पढ़ें... Bijapur गर्ल्स पोटा केबिन में लगी आग, स्टाफ सहित 300 बच्चियों का किया गया रेस्क्यू

बीजापुर पोर्टा केबिन घोटाला क्या है?

  1. बिना टेंडर खरीदी – जिले के 26 पोर्टा केबिनों के लिए सामान खरीदा गया, लेकिन इसमें न तो कोई टेंडर निकाला गया और न ही भंडार क्रय नियमों का पालन हुआ।

  2. डेढ़ करोड़ का फर्जी भुगतान घोटाला – जांच में खुलासा हुआ कि लगभग 1.20 करोड़ से अधिक का भुगतान बिना बिल और बिना दस्तावेज के कर दिया गया।

  3. जांच में खुलासा – शिकायत के बाद एसडीएम स्तर पर जांच की गई, जिसमें खासकर भोपालपटनम ब्लॉक के 11 पोर्टा केबिनों में बड़े स्तर पर फर्जी भुगतान के सबूत मिले।

  4. 24 अधीक्षक हटाए गए – कलेक्टर संबित मिश्रा ने सख्ती दिखाते हुए 24 अधीक्षकों को पद से हटा दिया और एपीओ पुरुषोत्तम चंद्राकर सहित एक कर्मचारी को निलंबित किया।

  5. एफआईआर दर्ज – प्रशासन ने इस घोटाले में शामिल दो विभागीय कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराई है और नए अधीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... कोरबा आदिवासी विकास विभाग में 3.83 करोड़ का घोटाला उजागर, फाइलें गायब, FIR दर्ज

सबसे ज्यादा कार्रवाई भोपालपटनम में

सबसे ज्यादा 11 अधीक्षकों को हटाने की कार्रवाई भोपालपटनम ब्लॉक में हुई है। बाकी अधीक्षक बीजापुर, भैरमगढ़ और उसूर ब्लॉकों से हटाए गए हैं। बीजापुर पोर्टा केबिन घोटाले ने जिले के प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना टेंडर और बिल के करोड़ों रुपये की खरीदी में अधीक्षकों ने "ऊपर से आदेश" का हवाला दिया, लेकिन जिला प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तुरंत कार्रवाई की।

अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में आगे और कौन-कौन से बड़े नाम सामने आते हैं और भ्रष्टाचार की यह कड़ी कहां तक जाती है।

FAQ

बीजापुर पोर्टा केबिन घोटाला क्या है?
बीजापुर जिले में बिना टेंडर और बिना बिल के करीब डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया। यह फर्जी भुगतान 26 पोर्टा केबिनों से जुड़ा है, जिसे ही बीजापुर पोर्टा केबिन घोटाला कहा जा रहा है।
बीजापुर पोर्टा केबिन घोटाले में क्या कार्रवाई हुई?
कलेक्टर संबित मिश्रा ने सख्त कार्रवाई करते हुए 26 में से 24 पोर्टा केबिन अधीक्षकों को पद से हटा दिया है। इसके अलावा, एपीओ पुरुषोत्तम चंद्राकर को निलंबित किया गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

फर्जी भुगतान घोटाला 24 अधीक्षक हटाए गए Bijapur Porta Cabin Scam पोर्टा केबिन घोटाला बीजापुर पोर्टा केबिन