दादी की जमीन बेची, बहन की संपत्ति के कागज अपने पास रखे, इस पार्षद का है विवादों से पुराना नाता

बिलासपुर के वार्ड क्रमांक एक के पार्षद अमित भारते पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 70 साल की दादी की जमीन बेच दी। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
bilaspur-dadi-zameen-bikri-pararesad-mamla
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर। शहर के सकरी थाना क्षेत्र में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। शहर के वार्ड क्रमांक एक के पार्षद अमित भारते पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 70 साल की दादी की जमीन बेच दी। अमित पर यह भी आरोप है कि जब दादी ने उनसे जमीन बेचने का कारण पूछा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित राजकुमारी भारते की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

पढ़ें: बस्तर में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन, युक्तिकरण में अनियमितता के खिलाफ सड़कों पर उतरे

जमीन देखने गई थी दादी

सकरी पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला राजकुमारी भारते कुदुदंड सकरी के दलदलिहापारा में अपने पैतृक घर में बेटा-बहू और पोते-पोतियों के साथ रहती हैं. कुछ दिन पहले वो  नाती नंदकुमार भारते के साथ दलदलिहापारा में मौजूद संपत्ति पर गई थीं, जहां उन्होंने पोते पार्षद अमित भारते से उस संपत्ति को बेचने के बारे में जानकारी मांगी। बता दें कि यह जमीन राजकुमारी के नाम पर थी। 

पढ़ें:       रेलवे इस दिन से शुरू कर रहा रामायण यात्रा, मिलेगा भगवान राम से जुड़े स्थलों को देखने का सुनहरा मौका

सवाल  पूछने पर मारपीट

राजकुमारी का आरोप है कि उनके सवालों से नाराज होकर अमित ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उनका गला भी दबाया। इस दौरान उसने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही अमित ने मौके पर मौजद भाई नंदकुमार से भी गाली गलौच करते हुए  उसे धमकाया और घर से बाहर निकाल दिया।  

पढ़ें:  मंत्री जी पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटाई, आप कब करेंगे पिटाई

बहन की जमीन के कागज रखे

वहीं पीड़िता राजकुमारी भारते ने बताया कि उनके पोते और पार्षद अमित भारते ने अपनी बहन सीमा जोशी के हिस्से की संपत्ति के दस्तावेज और पर्ची भी अपने पास ही रख लिए हैं। जब उन्होंने ने उनसे वह दस्तावेज लौटाने की मांग की,उन्होंने दस्तावेजों को देने से साफ इंकार कर दिया। घटना के बाद से  परिवार में तनाव और बढ़ गया है। राजकुमारी भारते की शिकायत पर सकरी पुलिस ने पार्षद अमित भारते के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

पढ़ें:  हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और गिरोह पर फिर कसा शिकंजा, उगाही का नया मामला दर्ज

विवादों से पुराना नाता

पार्षद अमित भारते का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2022 से सितंबर महीने में उनके खिलाफ सूदखोरी का एक मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि उन्होंने दो  और लोगों के साथ मिलकर एक इंजीनियर को भारी ब्याज पर रकम उधार दी थी। आरोप है कि उन्होंने मूलधन से कहीं अधिक ब्याज वसूल किया और लगातार दबाव बनाने पर वह इंजीनियर मानसिक तनाव में आकर खुदकुशी करने को मजबूर हुआ। इस मामले में भी पुलिस ने अमित भारते सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

land dispute,  Threat, Bilaspur News,  Councillor,  Crime,  CG News , जमीन विवाद , बिलासपुर न्यूज,  क्राइम न्यूज, कांग्रेस पार्षद, कांग्रेस पार्षद अमित भारते

CG News Bilaspur News बिलासपुर न्यूज क्राइम न्यूज जमीन विवाद Crime धमकी Threat Councillor कांग्रेस पार्षद land dispute कांग्रेस पार्षद अमित भारते