बिलासपुर हैवंस पार्क होटल का मालिक फरार, एक जुआरी थाने से भाग निकला

हैवंस पार्क होटल पर दो थाने के पुलिस बल ने छापा मारा। यहां पर शहर के नामी परिवार से जुड़े लोग जुआ खेलते पकड़े गए। होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, होटल मालिक फरार है।

author-image
Marut raj
New Update
Bilaspur Havens Park Hotel Gambling Case the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur Havens Park Hotel Gambling Case : न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने देर रात यहां हैवंस पार्क होटल पर छापामार कार्रवाई की । इस दौरान यहां पर शहर के नामी परिवार से जुड़े लोग जुआ खेलते पकड़े गए। जुआ खिलाने के आरोप में होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, होटल मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। वह फरार बताया जा रहा है। वहीं, एक जुआरी थाने से भाग निकला। बताया गया है कि आरोपियों को छुड़ाने के लिए बीजेपी नेताओं के अलसुबह तक फोन आते रहे।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

दो थाने की पुलिस ने रात दो बजे मारा छापा

जानकारी के अनुसार बिलासपुर में पुराने बस स्टैंड के पास होटल हैवंस है। यहां देर रात करीब 2 बजे पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। यहां तारबाहर और सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने एक साथ छापा मारा। यहां पर कमरा नंबर 202 में जुआ खेलते पाया गया। यह कमरा मनीष पंजवानी के नाम पर बुक कराया गया था। पुलिस ने फड से 2 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने छह लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें एक आरोपी मौके से भाग निकला।

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब

बार को कर दिया सील

हैवंस पार्क होटल बार में बाहरी राज्य की शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग के छापेमार दस्ते ने यहां से हरियाणा की शराब की नौ बोतले बरमाद की थीं। इसके बाद होटल के बार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। यही नहीं बाहरी राज्य की शराब की अवैध बिक्री को लेकर बार मालिक को भी आरोपी बनाया गया।

प्रिंसिपल ने किया लड़के का रेप, युवक ने जान से मार डाला

इन जुआरियों पर किया केस दर्ज

पुलिस ने होटल हैवंस पार्क में जुआ खेलने के आरोप में आमनगर जरहाभाठा, साहिल मौर्य, रशीद बक्स, सुमित पंजवानी , कपिल नागर, मनीजष पंजवानी, धान सिंह, विशाल अंचनतानी के साथ ही होटल मैनेजर मुकेश कुमार तथा होटल मालिक आकाश जीवनानी को भी आरोपी बनाया है। 

सरेंडर नक्सलियों को मिलेगा मकान और हर महीने सैलरी की तरह 10000 रुपए

होटल मैनेजर गिरफ्तार, मालिक फरार, एक थाने से भाग निकला

इनमें होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, होटल मालिक आकाश जीवनानी( 26 ) फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस होटल से आरोपियों को पकड़ कर थाने लेकर आई। इस बीच एक जुआरी पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग निकला। इसका नाम अभिनव तिवारी बताया जा रहा है। यह आदतन जुआरी है। पहले भी जुआ खेलने के आरोप में इसे गिरफ्तार किया गया था।

FAQ

हैवंस पार्क होटल में पुलिस ने क्या कार्रवाई की ?
पुलिस ने देर रात हैवंस पार्क होटल पर छापा मारा, जहां कमरा नंबर 202 में जुआ खेलते हुए लोगों को पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने 2 लाख रुपए बरामद किए और छह लोगों को आरोपी बनाया। होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि होटल मालिक फरार है।
होटल के बार में क्या अनियमितता पाई गई ?
होटल के बार में हरियाणा राज्य की शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग ने छापा मारकर नौ बोतलें हरियाणा की शराब बरामद कीं। इसके चलते बार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया और बार मालिक को आरोपी बनाया गया।
थाने से भागने वाले जुआरी का क्या नाम है ?
थाने से भागने वाले जुआरी का नाम अभिनव तिवारी है। वह आदतन जुआरी है और पहले भी जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Bilaspur News बिलासपुर न्यूज bilaspur news in hindi बिलासपुर न्यूज इन हिंदी cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today cg news live news cg news live