बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई: निगम ने 26.5 एकड़ जमीन पर चलाया बुलडोजर अभियान

बिलासपुर नगर निगम ने शहर में चल रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 26.5 एकड़ जमीन पर बनाई गई सड़कों, नालियों और बाउंड्रीवाल को बुलडोजर से ढहा दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-illegal-plotting-action-8-locations-26-acre-demolished the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur Illegal plotting actionछत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर बिलासपुर में नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर यह अभियान मंगलवार सुबह शुरू हुआ, जो देर शाम तक विभिन्न स्थानों पर चलता रहा। इस दौरान कुल 26.5 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से विकसित किए गए प्लाट्स, सड़कें, नाले और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक 2025 पारित, अवैध प्लाटिंग पर नकेल, बटांकन प्रक्रिया होगी आसान

8 जगहों पर एक साथ चला बुलडोजर

नगर निगम की टीम ने जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले खमतराई और बिरकोना मार्ग में बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 अलग-अलग अवैध प्लाटिंग साइट्स को ध्वस्त किया। कार्रवाई में 7 बुलडोजर और 8 डंपर का इस्तेमाल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

कहां-कहां हुई कार्रवाई?

निगम की कार्रवाई में निम्नलिखित स्थान शामिल रहे:

  • शिवा विहार (खमतराई) – नितेश यादव, ललिता देवी शर्मा, बत्तीसा देवी विश्वकर्मा आदि की ज़मीनों पर कार्रवाई।
  • बिरकोना रोड – दुलौरिन धुरी, राधेश्याम धुरी, दीपांशु श्रीवास, मो. इकराम के खिलाफ कार्रवाई।
  • श्रीराम पुरम कॉलोनी – गिरधारी लाल, बंशीधर पटेल, घनश्याम पटेल की ज़मीन पर कार्रवाई।
  • सकरी के अमेरी क्षेत्र (जोन 1) – सुनील कुमार नागदेव और आनंद साहू की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें... नगरीय विकास एवं आवास विभाग की रिपोर्ट में खुलासा, एमपी में 4000 जगहों पर अवैध प्लाटिंग

क्या-क्या तोड़ा गया?

इन अवैध प्लॉटों में बिना अनुमति बनाई गई सड़कों, नालियों, प्रीकास्ट बाउंड्रीवाल, मकानों (विशेष रूप से शिवा विहार में दो मकान) को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही, निर्माण सामग्री को भी जब्त कर लिया गया है।

क्यों की गई यह कार्रवाई?

जिन ज़मीनों पर कार्रवाई की गई, वहां ले-आउट अनुमोदन के बिना ज़मीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर बिक्री की जा रही थी। अवैध प्लाटिंग के दौरान सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल जैसी संरचनाएं विकसित की गई थीं, जो पूरी तरह गैरकानूनी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather News: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित,बांधों का जलस्तर बढ़ा,हाई अलर्ट जारी

बिलासपुर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई

  • 26.5 एकड़ पर एक साथ कार्रवाई
    नगर निगम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में फैली कुल 26.5 एकड़ अवैध प्लाटिंग पर एक साथ अभियान चलाया।

  • 8 जगहों पर बड़ी तोड़फोड़
    खमतराई, बिरकोना रोड, श्रीराम पुरम और अमेरी क्षेत्र में बिना ले-आउट स्वीकृति के की गई प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

  • 7 बुलडोजर, 8 डंपर का उपयोग
    तोड़फोड़ अभियान में भारी मशीनरी का इस्तेमाल करते हुए सड़क, बाउंड्रीवाल, नाले और अवैध मकानों को तोड़ा गया।

  • बिना अनुमति बेची जा रही थी जमीन
    जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े कर मुरुम सड़क, सीसी रोड, नाली और प्रीकास्ट बाउंड्रीवाल बना अवैध रूप से बेची जा रही थी।

  • कड़ी निगरानी और सतर्कता का संकेत
    नगर निगम की इस कार्रवाई से साफ संकेत है कि अब शहर में बिना स्वीकृति के किसी भी प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग अवैध प्लाटिंग छत्तीसगढ़

आगे की कार्रवाई 

नगर निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। नियमों की अनदेखी कर जमीन काटने वालों और उसमें निर्माण कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत गया है कि बिलासपुर नगर निगम अब अवैध निर्माण और प्लाटिंग के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपना रहा है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बिलासपुर नगर निगम अवैध प्लाटिंग छत्तीसगढ़ बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग बिलासपुर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई Bilaspur Illegal plotting action