/sootr/media/media_files/2025/07/29/bilaspur-illegal-plotting-action-8-locations-26-acre-demolished-the-sootr-2025-07-29-21-03-11.jpg)
Bilaspur Illegal plotting action: छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर बिलासपुर में नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर यह अभियान मंगलवार सुबह शुरू हुआ, जो देर शाम तक विभिन्न स्थानों पर चलता रहा। इस दौरान कुल 26.5 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से विकसित किए गए प्लाट्स, सड़कें, नाले और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया।
8 जगहों पर एक साथ चला बुलडोजर
नगर निगम की टीम ने जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले खमतराई और बिरकोना मार्ग में बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 अलग-अलग अवैध प्लाटिंग साइट्स को ध्वस्त किया। कार्रवाई में 7 बुलडोजर और 8 डंपर का इस्तेमाल किया गया।
ये खबर भी पढ़ें... राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
कहां-कहां हुई कार्रवाई?
निगम की कार्रवाई में निम्नलिखित स्थान शामिल रहे:
- शिवा विहार (खमतराई) – नितेश यादव, ललिता देवी शर्मा, बत्तीसा देवी विश्वकर्मा आदि की ज़मीनों पर कार्रवाई।
- बिरकोना रोड – दुलौरिन धुरी, राधेश्याम धुरी, दीपांशु श्रीवास, मो. इकराम के खिलाफ कार्रवाई।
- श्रीराम पुरम कॉलोनी – गिरधारी लाल, बंशीधर पटेल, घनश्याम पटेल की ज़मीन पर कार्रवाई।
- सकरी के अमेरी क्षेत्र (जोन 1) – सुनील कुमार नागदेव और आनंद साहू की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई।
क्या-क्या तोड़ा गया?
इन अवैध प्लॉटों में बिना अनुमति बनाई गई सड़कों, नालियों, प्रीकास्ट बाउंड्रीवाल, मकानों (विशेष रूप से शिवा विहार में दो मकान) को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही, निर्माण सामग्री को भी जब्त कर लिया गया है।
क्यों की गई यह कार्रवाई?
जिन ज़मीनों पर कार्रवाई की गई, वहां ले-आउट अनुमोदन के बिना ज़मीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर बिक्री की जा रही थी। अवैध प्लाटिंग के दौरान सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल जैसी संरचनाएं विकसित की गई थीं, जो पूरी तरह गैरकानूनी हैं।
बिलासपुर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
|
बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग अवैध प्लाटिंग छत्तीसगढ़
आगे की कार्रवाई
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। नियमों की अनदेखी कर जमीन काटने वालों और उसमें निर्माण कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत गया है कि बिलासपुर नगर निगम अब अवैध निर्माण और प्लाटिंग के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपना रहा है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧