बिलासपुर में रसूखदारों का हाईवे पर हंगामा, लग्जरी कारों से लगाया जाम, ड्रोन से रील, सिर्फ जुर्माना

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ प्रभावशाली युवकों ने नेशनल हाईवे पर अपनी लग्जरी कारें खड़ी कर जाम लगा दिया। यह सब उन्होंने नई कार खरीदने का जश्न मनाने और ड्रोन से वीडियो शूट करने के लिए किया। इसके कारण बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
influential people created ruckus on the highway jammed it with luxury cars the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ प्रभावशाली युवकों ने नेशनल हाईवे पर लग्जरी कारें खड़ी कर जाम लगा दिया और ड्रोन से वीडियो शूट कर नई कार खरीदने का जश्न मनाया। इस दौरान बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे आम लोग परेशान रहे। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 6 युवकों पर 2-2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उनके ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए, लेकिन उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए।

ये खबर भी पढ़ें... शराब के बाद अब धान घोटाले में अनिल-अनवर का नाम, नपेंगे ये रसूखदार

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) राम गोपाल करियारे ने बताया कि रतनपुर रोड पर 6 कारें खतरनाक ढंग से लहराते और कट मारते देखी गईं। वायरल वीडियो के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। रतनपुर रोड पर तैनात इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी एएसआई केके मरकाम ने सभी ड्राइवरों पर 12 हजार रुपये का कुल जुर्माना लगाया और लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए आरटीओ को प्रतिवेदन भेजा। हालांकि, पुलिस ने न तो युवकों के नाम और न ही गाड़ियों के नंबर उजागर किए।

ये खबर भी पढ़ें... पुलिस बचा रही अपराधी रसूखदार और नेताओं की इज्जत

वेदांश शर्मा और दोस्तों का जश्न

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता के करीबी और पूर्व कांग्रेस नेता विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा ने दो नई लग्जरी कारें खरीदी थीं। इसके जश्न में वे अपने दोस्तों—सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा और अभिनव पांडेय—के साथ टोयोटा शोरूम पहुंचे। वहां वीडियो शूट करने के बाद उन्होंने नेशनल हाईवे पर काले रंग की कारों का काफिला खड़ा कर रील बनाई, जिसे बाद में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया और फिर डिलीट कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में एक्सप्रेस-वे पर ही रसूखदारों ने खोल दिया घर को मेन गेट

बीएनएस के तहत कार्रवाई का दावा

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कार्रवाई होगी। लेकिन, कार्रवाई सिर्फ जुर्माने और लाइसेंस सस्पेंशन तक सीमित रही। दैनिक भास्कर की जांच में सामने आया कि जिन 6 युवकों पर कार्रवाई हुई, उनके नाम वेदांश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा और अभिनव पांडेय हैं।

ये खबर भी पढ़ें... रसूखदार है पत्रकार की हत्या करने वाला, पत्नी के लिए बुक किया था चौपर

पहले सख्ती दिखाकर क्यों बतरती नरमी?

एएसपी करियारे ने कहा कि खतरनाक ड्राइविंग से दूसरों की जान जोखिम में पड़ती है, और यातायात नियमों का पालन जरूरी है। लेकिन, इस मामले में केवल जुर्माना लगाकर कार्रवाई को हल्का माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि तखतपुर में हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला रोकने पर युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी हुई थी, जबकि इस मामले में प्रभावशाली युवकों पर सिर्फ जुर्माना लगा।जनता में नाराजगीहाईवे जाम कर रील बनाने की घटना से लोगों में नाराजगी है। पुलिस की नरम कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि रसूखदारों के नाम छिपाने और सिर्फ जुर्माना लगाने को खानापूर्ति माना जा रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

बिलासपुर नेशनल हाईवे जाम | लक्जरी कारें बिलासपुर | ड्रोन वीडियो हाईवे | बिलासपुर ट्रैफिक उल्लंघन | ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड छत्तीसगढ़ | बिलासपुर रतनपुर हाईवे जाम | कार खरीदने का जश्न हाईवे पर

बिलासपुर नेशनल हाईवे जाम लक्जरी कारें बिलासपुर ड्रोन वीडियो हाईवे बिलासपुर ट्रैफिक उल्लंघन ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड छत्तीसगढ़ बिलासपुर रतनपुर हाईवे जाम कार खरीदने का जश्न हाईवे पर