/sootr/media/media_files/2025/11/05/bilaspur-lawyer-love-affair-rape-case-2025-the-sootr-2025-11-05-18-40-52.jpg)
Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकंडा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला का केस लड़ते-लड़ते वकील उसे ही दिल दे बैठा। पहले तो उसने महिला का उसके पति से तलाक करवाया, फिर उसी महिला से शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी से मुकर गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है।
केस से शुरू हुई कहानी, प्यार में बदला रिश्ता
सरकंडा इलाके की 26 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति अक्सर मारपीट करता था और रिश्ते में लगातार तनाव बना रहता था। परेशान होकर महिला ने साल 2025 में अपने पति से तलाक लेने का निर्णय लिया और लतेल बाड़ा निवासी वकील पवन अवस्थी से कानूनी मदद मांगी। वकील ने केस लड़ा और महिला का तलाक हो गया। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बातचीत का सिलसिला प्रेम में बदल गया।
शादी का झांसा और धोखा
महिला का आरोप है कि तलाक के बाद वकील ने उसे भरोसा दिलाया कि वह अपनी पत्नी से अलग होकर उससे शादी करेगा। इसी वादे पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। महिला ने बताया कि वकील ने कहा- "मेरे और मेरी पत्नी के बीच अनबन चल रही है, तलाक के बाद मैं तुमसे शादी करूंगा।" लेकिन समय बीतने के साथ वकील अपने वादे से पीछे हट गया और शादी से इंकार कर दिया।
विवाद बढ़ा, मारपीट और धमकी तक पहुंचे हालात
महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो वकील ने उसे गाली दी, मारपीट की और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए 2 नवंबर को सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वकील के खिलाफ रेप, मारपीट और धमकी देने के तहत मामला दर्ज किया और 3 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया (Bilaspur Lawyer Rape Case)।
ऐसे समझें पूरा मामला:
|
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर रेप केस : एसआई ने महिला से किया रेप , अश्लील फोटो भेज कर रहा था ब्लैकमेल
वकीलों ने जताई नाराजगी, कहा- ‘प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो’
इस घटना के बाद बिलासपुर बार एसोसिएशन के कुछ वकीलों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अगर इस तरह महिला पक्षकार झूठे आरोप लगाती रहेंगी तो पुरुष अधिवक्ता खतरे में रहेंगे। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ जल्द लागू किया जाए ताकि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी वकील से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश के बाद चार्जशीट तैयार की जाएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us