जांजगीर-चांपा में मंदिर से लौट रही महिला से गैंगरेप,पुलिस ने 7 आरोपियों को 24 घंटे में दबोचा

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में महिला से गैंगरेप की घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। सात आरोपी उसे घर छोड़ने का झांसा देकर सुनसान जगह ले गए। पढ़ें कैसे CCTV और तेज कार्रवाई ने अपराधियों को तुरंत पकड़वाया...

author-image
Harrison Masih
New Update
janjgir-champa-gangrape-case-7-accused-arrested the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Janjgir Champa:छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 7 युवकों ने एक महिला (30) से गैंगरेप (Janjgir-Champa Gang Rape) किया। घटना की शुरुआत तब हुई जब आरोपी महिला को घर छोड़ने के बहाने सुनसान जगह ले गए और वहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

ये खबर भी पढ़ें... यौन अपराधों में नरमी बरतना गलत... हाईकोर्ट ने खारिज की गैंगरेप के आरोपियों की याचिका

घटना का विवरण

पीड़िता मंदिर परिसर में अकेली रहती हैं और दूसरों के यहां घरेलू काम करके अपना गुजारा करती हैं। 28-29 सितंबर की रात लगभग 1:30 से 2 बजे के बीच वह मंदिर परिसर से लौट रही थी, तभी तीन बाइक में सवार सात युवकों ने उसे घर छोड़ने का झांसा देकर बाइक में बैठा लिया और गांव के बाहर सुनसान जगह ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ घिनौनी हरकत की।

आरोपी सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार, युवकों ने वारदात वाली रात किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम से अपने-अपने घर लौटते समय महिला को अकेला देखा। इस दौरान उनकी नीयत बिगड़ी और उन्होंने महिला के साथ यह घिनौनी हरकत अंजाम दी।

ये खबर भी पढ़ें... SDOP याकूब मेमन पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप बोले- पैसों के लिए मुझे फंसा रही महिला

CCTV और पुलिस कार्रवाई

गैंगरेप के बाद आरोपी महिला को छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने चांपा थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें तीन बाइक पर सवार सात युवक स्पष्ट रूप से दिखाई दिए। उनकी पहचान के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

BNS की धारा 70(1) 87 के तहत केस दर्ज किया गया। सभी आरोपी चांपा के वार्ड नंबर 13-14 और घोघरा गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • प्रदीप मनहर (19)
  • शिवम बंजारे (19)
  • कृष्ण खूंटे (19)
  • अनिल महिलांगे (19)
  • सूरज टंडन (19)
  • दीपेश कुमार कुर्रे (19)
  • शानू मीरझा (19)

सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... SDOP याकूब मेनन पर रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप,FIR दर्ज,ड्यूटी से गायब हैं साहब

जांजगीर-चांपा गैंगरेप केस की मुख्य बातें

  1. 7 युवकों ने किया गैंगरेप – महिला (30) को घर छोड़ने का झांसा देकर सुनसान जगह ले जाकर बारी-बारी से महिला से गैंगरेप किया।

  2. 24 घंटे में गिरफ्तार – पुलिस ने तेज कार्रवाई कर सभी सात आरोपियों को 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया।

  3. CCTV फुटेज से हुई पहचान – आसपास के CCTV कैमरों की जांच में आरोपियों की पहचान हुई और उन्होंने जुर्म स्वीकार किया।

  4. आरोपी कौन हैं – आरोपियों में प्रदीप मनहर, शिवम बंजारे, कृष्ण खूंटे, अनिल महिलांगे, सूरज टंडन, दीपेश कुमार कुर्रे और शानू मीरझा शामिल हैं।

  5. न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया – सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया तेज़।

ये खबर भी पढ़ें... कवर्धा में आदिवासियों ने उखाड़ा दुर्गा पंडाल,SDOP का कॉलर पकड़ा,गर्भवती आरक्षक घायल,भारी फोर्स तैनात

पुलिस की तेज कार्रवाई के कारण यह मामला 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया, जिससे समाज में कानून और सुरक्षा के प्रति एक मजबूत संदेश गया। पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है, ताकि उसे उचित सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

महिला से गैंगरेप Janjgir Champa जांजगीर-चांपा गैंगरेप Janjgir-Champa Gang Rape
Advertisment