/sootr/media/media_files/2025/10/02/janjgir-champa-gangrape-case-7-accused-arrested-the-sootr-2025-10-02-11-39-53.jpg)
Janjgir Champa:छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 7 युवकों ने एक महिला (30) से गैंगरेप (Janjgir-Champa Gang Rape) किया। घटना की शुरुआत तब हुई जब आरोपी महिला को घर छोड़ने के बहाने सुनसान जगह ले गए और वहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना का विवरण
पीड़िता मंदिर परिसर में अकेली रहती हैं और दूसरों के यहां घरेलू काम करके अपना गुजारा करती हैं। 28-29 सितंबर की रात लगभग 1:30 से 2 बजे के बीच वह मंदिर परिसर से लौट रही थी, तभी तीन बाइक में सवार सात युवकों ने उसे घर छोड़ने का झांसा देकर बाइक में बैठा लिया और गांव के बाहर सुनसान जगह ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ घिनौनी हरकत की।
आरोपी सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार, युवकों ने वारदात वाली रात किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम से अपने-अपने घर लौटते समय महिला को अकेला देखा। इस दौरान उनकी नीयत बिगड़ी और उन्होंने महिला के साथ यह घिनौनी हरकत अंजाम दी।
CCTV और पुलिस कार्रवाई
गैंगरेप के बाद आरोपी महिला को छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने चांपा थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें तीन बाइक पर सवार सात युवक स्पष्ट रूप से दिखाई दिए। उनकी पहचान के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
BNS की धारा 70(1) 87 के तहत केस दर्ज किया गया। सभी आरोपी चांपा के वार्ड नंबर 13-14 और घोघरा गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- प्रदीप मनहर (19)
- शिवम बंजारे (19)
- कृष्ण खूंटे (19)
- अनिल महिलांगे (19)
- सूरज टंडन (19)
- दीपेश कुमार कुर्रे (19)
- शानू मीरझा (19)
सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
जांजगीर-चांपा गैंगरेप केस की मुख्य बातें
|
पुलिस की तेज कार्रवाई के कारण यह मामला 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया, जिससे समाज में कानून और सुरक्षा के प्रति एक मजबूत संदेश गया। पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है, ताकि उसे उचित सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।