SDOP याकूब मेमन पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप बोले- पैसों के लिए मुझे फंसा रही महिला

बलरामपुर जिले के एसडीओपी याकूब मेमन पर रायपुर की एक महिला ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। एसडीओपी ने आरोपों को नकारते हुए महिला पर हनीट्रैप और मकान हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
balrampur-sdop-yakub-memon-rape-blackmail-allegations-police-investigation the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

SDOP Yakub Menon rape allegation: बलरामपुर जिले में पदस्थ SDOP याकूब मेनन पर एक महिला ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर टिकरापारा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, आरोपी डीएसपी ने आरोपों को नकारते हुए महिला पर हनीट्रैप और मकान हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है।

ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर SDOP याकूब मेनन पर रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप,FIR दर्ज,ड्यूटी से गायब हैं साहब

पीड़िता का आरोप

महिला का कहना है कि जब वह रायपुर में पोस्टेड थी, तब SDOP याकूब मेमन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका अश्लील वीडियो बना लिया। महिला के अनुसार, इस वीडियो के आधार पर एसडीओपी लगातार उसे धमकाते रहे। महिला ने यह भी बताया कि वह टिकरापारा स्थित मेमन के मकान में किराए पर रहती थी, और बलरामपुर में पदस्थापना होने के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा। महिला के अनुसार, मेमन ने उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण किया और इसका वीडियो बनाकर उसे डराया-धमकाया।

ये खबर भी पढ़ें... दूसरे स्टेट की लड़कियां,वॉट्सऐप पर डील... दुर्ग सेक्स रैकेट कांड में ईशा होटल का मालिक गिरफ्तार

SDOP का पलटवार

एसडीओपी याकूब मेमन ने 12 सितंबर को सरगुजा रेंज के आईजी से शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि महिला ने पहले उनसे आर्थिक मदद मांगी और फिर नजदीकियां बढ़ाईं। उनके अनुसार, महिला ने वीडियो कॉल के दौरान उनका अर्धनग्न स्क्रीनशॉट लिया और उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी। एसडीओपी ने आरोप लगाया कि महिला अब तक उनसे डेढ़ लाख रूपए वसूल चुकी है और अब उनके टिकरापारा स्थित मकान को अपने नाम करने का दबाव बना रही थी। मना करने पर महिला ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर न्यूड पार्टी पेज से जुडे़ थे कई सफेदपोश, अब पुलिस कर रही इनसे पूछताछ की तैयारी

पुलिस जांच और एफआईआर का ट्रांसफर

मामला तब सामने आया जब महिला ने आईजी सरगुजा रेंज से सीधे शिकायत की। प्रारंभिक जांच के बाद, पुलिस ने अंबिकापुर में जीरो पर केस दर्ज किया, और एफआईआर रायपुर को ट्रांसफर कर दी गई। टिकरापारा थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है और जल्द ही बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही है।

ये खबर भी पढ़ें... रायगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा ने मचाई हलचल: सचिन पायलट बोले- जिंदा वोटर्स को मृत बताया

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के आरोपों पर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस साक्ष्य एकत्र करने और गवाहों के बयान लेने की प्रक्रिया में है। इस मामले की जांच में पुलिस यह निर्धारित करने की कोशिश कर रही है कि कौन सा पक्ष सही है और इस घटना के पीछे का पूरा सच क्या है।

FAQ

एसडीओपी याकूब मेमन पर क्या आरोप हैं?
बलरामपुर जिले के एसडीओपी डीएसपी याकूब मेमन पर रायपुर की एक महिला ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार, डीएसपी ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया और इसका वीडियो बनाकर उसे धमकाया।
एसडीओपी याकूब मेमन ने आरोपों का क्या जवाब दिया है?
डीएसपी याकूब मेमन ने आरोपों को नकारते हुए महिला पर हनीट्रैप करने और उनके मकान को हड़पने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि महिला ने वीडियो कॉल के दौरान उनका अर्धनग्न स्क्रीनशॉट लिया और ब्लैकमेल करना शुरू किया।
पुलिस ने याकूब मेमन मामले में क्या कार्रवाई की है?
महिला की शिकायत पर टिकरापारा थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर रायपुर को ट्रांसफर की गई और दोनों पक्षों के आरोपों की गहराई से जांच की जा रही है।
बलरामपुर बलरामपुर SDOP SDOP Yakub Menon rape allegation SDOP Yakub Menon SDOP याकूब मेनन
Advertisment