/sootr/media/media_files/2025/09/16/sachin-pilot-vote-chor-gaddi-chhod-padyatra-raigarh-the-sootr-2025-09-16-22-37-15.jpg)
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने रायगढ़ में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत एक भव्य पदयात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम जनता शामिल हुए। पायलट ने इस अवसर पर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने भ्रष्ट तरीके से चुनावों में धांधली की है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पहुंचा वोट चोरी का मुद्दा, अब दीपक बैज ने किया बम फोड़ने का दावा
वोट चोरी का आरोप: पायलट ने उठाए गंभीर सवाल
सचिन पायलट ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने एक ही घर में 100 से 150 वोटरों को डाला और जिंदा लोगों को मृत घोषित कर दिया। जब कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से डेटा की मांग की, तो उसे देने से इंकार कर दिया गया। पायलट ने कहा, “पूरा विपक्ष और देश के लोग अब समझ चुके हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जनता के वोट चुराए हैं और यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
पायलट ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने कांग्रेस को बहुमत मिलने से पहले ही जंगल की चोरी शुरू कर दी थी। “कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पेड़ काटे जा रहे थे, देश की संपत्ति की चोरी की जा रही थी, लेकिन वोट चोरी नहीं होने देंगे। यही वजह है कि कांग्रेस ने यह आंदोलन शुरू किया है,” पायलट ने कहा।
दीपक बैज का बयान: वोट चोरों की सरकार
इस दौरान कांग्रेस नेता दीपक बैज ने भी भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और कहा कि "देश में वोट चोरों की सरकार चल रही है।" बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जल, जंगल और जमीन बेचने का काम कर रही है। “तमनार में पेड़ काटे जा रहे हैं और बिजली बिल में भारी वृद्धि हो रही है। पहले 800 रूपए का बिल आता था, अब वही बिल 1800 रूपए तक पहुंच गया है,” बैज ने कहा। उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे भी लगाए।
आंदोलन का विस्तार: कोरबा और अन्य स्थानों पर सभाएं
रायगढ़ में आयोजित इस पदयात्रा के बाद कांग्रेस ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर इस अभियान को और तेज करने का ऐलान किया। कोरबा में भी इसी दिन मशाल रैली का आयोजन किया गया। बुधवार को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में भी सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में पायलट के अलावा अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे, जिन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखे हमले किए।
छत्तीसगढ़ में वोट चोरी विवाद की मुख्य बातें:
|
बिलासपुर में गुटबाजी और विवाद
इससे पहले 9 सितंबर को बिलासपुर में कांग्रेस ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ सभा का आयोजन किया था, जहां पायलट की उपस्थिति में कांग्रेस के अंदर गुटबाजी भी देखने को मिली थी। पूर्व मंत्री रघुवर दहरिया ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ता चमचे नहीं होते और उन्हें तवज्जो नहीं दी जा रही है। इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस के अंदर एक और विवाद की संभावना जताई जा रही है।
सचिन पायलट की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ पदयात्रा ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों और इस अभियान के बाद, राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक माहौल गरमाने की संभावना है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस के इस आंदोलन का जनता पर कितना असर होता है और भाजपा इस चुनौती का किस तरह जवाब देती है।