छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वोट चोर,गद्दी छोड़ अभियान: सचिन पायलट के नेतृत्व में 3 दिवसीय पदयात्रा

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट 16 सितंबर से 3 दिन की पदयात्रा पर रायगढ़ से भिलाई तक निकल रहे हैं। 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान के तहत कई जिलों में मीटिंग और रैलियां होंगी

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-vote-chor-gaddi-chhod-campaign-sachin-pilot-raigarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों और मतदाता जागरूकता के लिए ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान शुरू किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) 16 सितंबर से 18 सितंबर तक रायगढ़ से भिलाई तक तीन दिवसीय पदयात्रा करेंगे।

इस दौरान विभिन्न जिलों में जनसभाएं, मशाल रैलियां और हस्ताक्षर अभियान आयोजित किए जाएंगे। पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में सचिन पायलट के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... अमरजीत भगत से छीना माइक... वोट चोर-गद्दी छोड़ सभा में कांग्रेस नेताओं के बीच दिखी गुटबाजी

पदयात्रा का रूट और कार्यक्रम

इस अभियान की शुरुआत 16 सितंबर को रायगढ़ से होगी, जहां हस्ताक्षर अभियान और सभा आयोजित की जाएगी। उसी दिन कोरबा में मशाल रैली भी आयोजित होगी। 17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा जिलों में पदयात्रा और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। अभियान का समापन 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से होगा।

ये खबर भी पढ़ें... वोट चोरी विवाद पर विजय शर्मा का पलटवार, बोले-कांग्रेस ने वोट घोटाले का नया तरीका इजाद किया

बिलासपुर सभा की पृष्ठभूमि और विवाद

इस अभियान से पहले 9 सितंबर को बिलासपुर में आयोजित ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ सभा में आंतरिक गुटबाजी देखने को मिली थी। पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने मंच से कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता किसी नेता के चमचे नहीं हैं और सब पार्टी के हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि “चमचे किसी को मुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाते, सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने चमचों को संभालें।”

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में वोट चोरी पर गरमाई सियासत,अरुण साव का तीखा हमला,दीपक बैज ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ में वोट चोरी विवाद

  • वोट चोरी का आरोप: 2018 और उसके बाद के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मत चोरी (CG Vote theft controversy) कर राज्य में सत्ता हासिल की। पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे को बार-बार उठाया।

  • वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान: कांग्रेस ने 16-18 सितंबर 2025 में छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट की अगुवाई में पदयात्रा और रैलियों के माध्यम से जनता को जागरूक करने और वोट चोरी के मुद्दे को उजागर करने की रणनीति बनाई।

  • राजनीतिक बयानबाजी: पदयात्रा और सभा में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वोट चोरी के कारण ही कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकी। मंच पर नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं के बीच बयानबाजी और गुटबाजी भी सामने आई।

  • प्रभावित क्षेत्र और कार्यक्रम: रायगढ़ से भिलाई तक पदयात्रा के दौरान कई जिलों में मीटिंग और जनसभा आयोजित की जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता और राजनीतिक दबाव बनाना है।

  • सदस्य और नेतृत्व: इस अभियान में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होंगे, जिससे इसका राजनीतिक महत्व और रणनीतिक प्रभाव बढ़ता है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पहुंचा वोट चोरी का मुद्दा, अब दीपक बैज ने किया बम फोड़ने का दावा

भूपेश बघेल की टिप्पणी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की हार पर कहा कि मत बोलना कि सरकार ने काम नहीं किया, क्योंकि असल कारण भाजपा के पक्ष में वोट चोरी थी। उन्होंने टीएस सिंहदेव के बयान पर कटाक्ष करते हुए स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार में भ्रष्टाचार और वोट गड़बड़ी मुख्य कारण रहे। इस अभियान के जरिए कांग्रेस पार्टी मतदाता जागरूकता बढ़ाने और चुनावी निष्ठा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।

Sachin Pilot CG Vote theft controversy वोट चोरी विवाद छत्तीसगढ़ में वोट चोरी सचिन पायलट वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान
Advertisment