/sootr/media/media_files/2025/09/15/cg-vote-chor-gaddi-chhod-campaign-sachin-pilot-raigarh-the-sootr-2025-09-15-21-58-53.jpg)
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों और मतदाता जागरूकता के लिए ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान शुरू किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) 16 सितंबर से 18 सितंबर तक रायगढ़ से भिलाई तक तीन दिवसीय पदयात्रा करेंगे।
इस दौरान विभिन्न जिलों में जनसभाएं, मशाल रैलियां और हस्ताक्षर अभियान आयोजित किए जाएंगे। पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में सचिन पायलट के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे।
पदयात्रा का रूट और कार्यक्रम
इस अभियान की शुरुआत 16 सितंबर को रायगढ़ से होगी, जहां हस्ताक्षर अभियान और सभा आयोजित की जाएगी। उसी दिन कोरबा में मशाल रैली भी आयोजित होगी। 17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा जिलों में पदयात्रा और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। अभियान का समापन 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से होगा।
बिलासपुर सभा की पृष्ठभूमि और विवाद
इस अभियान से पहले 9 सितंबर को बिलासपुर में आयोजित ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ सभा में आंतरिक गुटबाजी देखने को मिली थी। पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने मंच से कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता किसी नेता के चमचे नहीं हैं और सब पार्टी के हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि “चमचे किसी को मुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाते, सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने चमचों को संभालें।”
छत्तीसगढ़ में वोट चोरी विवाद
|
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पहुंचा वोट चोरी का मुद्दा, अब दीपक बैज ने किया बम फोड़ने का दावा
भूपेश बघेल की टिप्पणी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की हार पर कहा कि मत बोलना कि सरकार ने काम नहीं किया, क्योंकि असल कारण भाजपा के पक्ष में वोट चोरी थी। उन्होंने टीएस सिंहदेव के बयान पर कटाक्ष करते हुए स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार में भ्रष्टाचार और वोट गड़बड़ी मुख्य कारण रहे। इस अभियान के जरिए कांग्रेस पार्टी मतदाता जागरूकता बढ़ाने और चुनावी निष्ठा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।