वोट चोरी विवाद पर विजय शर्मा का पलटवार, बोले-कांग्रेस ने वोट घोटाले का नया तरीका इजाद किया

छत्तीसगढ़ की सियासत में नया भूचाल! वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नाम और फर्जी EPIC नंबर के खुलासे ने कांग्रेस और बीजेपी को आमने-सामने ला खड़ा किया है। आखिर कौन चला रहा है यह चुनावी खेल?

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-vote-theft-controversy-investigation-vijay-sharma-statement the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Vote theft controversy:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान’ रैली को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। 

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है और मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। उन्होंने दावा किया कि इस घोटाले के सबूत उनके पास हैं और जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पहुंचा वोट चोरी का मुद्दा, अब दीपक बैज ने किया बम फोड़ने का दावा

कवर्धा से शुरू हुआ विवाद: फार्म 6 का गलत इस्तेमाल

शर्मा ने खुलासा किया कि 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान कवर्धा में कई लोगों ने गलत तरीके से फॉर्म-6 भरकर अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। मोहम्मद अकबर के करीबी बताए जाने वाले रियाज हुसैन ने कवर्धा में वोट डलवाने के लिए नया नाम जुड़वाया, जबकि उनका नाम पहले से रायपुर पश्चिम विधानसभा में दर्ज था। इसी तरह रमीज कुट्टी ने खुद को कवर्धा का निवासी बताकर फार्म 6 भरा, जबकि पासपोर्ट में उनका पता अलग निकला।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में वोट चोरी पर गरमाई सियासत,अरुण साव का तीखा हमला,दीपक बैज ने किया पलटवार

दो-दो विधानसभा क्षेत्रों में नाम और डुप्लीकेट EPIC नंबर

डिप्टी सीएम ने कहा कि कई ऐसे मतदाताओं के नाम लिस्ट में हैं जिनके पास दो से तीन EPIC कार्ड हैं। उन्होंने कहा, "जैसे पिछली सरकार ने शराब और माइनिंग घोटाले का तरीका ईजाद किया, वैसे ही कांग्रेस ने वोट घोटाले का नया तरीका निकाला।"

SIR जांच पर कांग्रेस का विरोध गलत: शर्मा

विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को Special Intensive Revision (SIR) का विरोध नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा- “हमने जिन गड़बड़ियों को उजागर किया है, उन्हें ठीक करने का नाम ही SIR है। कांग्रेस अगर इसका विरोध करती है तो खुद कटघरे में खड़ी होगी। मतदाता सूची का शुद्धिकरण हर साल होना चाहिए।”

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस के कुनबे में कलह को दूर करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे सचिन पायलट, वोट चोर की रैली में होंगे सभी दिग्गज

छत्तीसगढ़ वोट चोरी विवाद क्या है?

1. फर्जी वोटर रजिस्ट्रेशन का आरोप

कवर्धा विधानसभा में कई लोगों के नाम गलत तरीके से वोटर लिस्ट में जोड़े गए, जिनके पास पहले से ही दूसरे क्षेत्रों में वोटर आईडी मौजूद थे।

2. कांग्रेस पर बीजेपी के गंभीर आरोप

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर पर इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया और राहुल गांधी को जवाब देने की चुनौती दी।

3. SIR जांच शुरू

इलेक्शन कमिशन के निर्देश पर Special Intensive Revision (SIR) अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाएगा।

4. FIR और कार्रवाई की तैयारी

जिन लोगों ने गलत जानकारी देकर नाम जुड़वाया, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

5. चुनावी माहौल में सियासी गर्मी

इस घोटाले ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है, कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।

FIR और कड़ी कार्रवाई होगी

शर्मा ने चेतावनी दी कि गलत जानकारी देकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामला पहले भी अदालत तक पहुंचा था और अब फिर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस : वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, संगठन सृजन से निकाय चुनाव जीतने की कवायद

फार्म-6 का नियम और उसका दुरुपयोग

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि फार्म-6 का इस्तेमाल केवल नए वोटरों के लिए होता है। “जिनके नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज हैं, उन्हें फार्म-6 भरने की जरूरत नहीं होती। लेकिन कांग्रेस के लोगों ने नियम तोड़कर अपने वोट बढ़ाए।”

FAQ

SIR जांच क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
छत्तीसगढ़ वोट चोरी विवाद में आरोप है कि कई लोगों ने फर्जी तरीके से Form-6 भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाया, जबकि उनका नाम पहले से दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज था।
वोट चोरी मामले में क्या कार्रवाई होगी?
जिन लोगों ने फर्जी दस्तावेज़ों से नाम जुड़वाए, उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग और प्रशासन इस पर सख्ती से काम कर रहे हैं।
CG Vote theft controversy वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान छत्तीसगढ़ में वोट चोरी वोट चोरी विवाद गृह मंत्री विजय शर्मा डिप्टी सीएम विजय शर्मा