रायपुर न्यूड पार्टी पेज से जुडे़ थे कई सफेदपोश, अब पुलिस कर रही इनसे पूछताछ की तैयारी

रायपुर में उजागर हुए न्यूड पार्टी स्कैंडल में "अपरिचित क्लब" नामक सोशल मीडिया पेज का संबंध सामने आया है। पुलिस जांच में पाया गया कि इस पेज से रायपुर और प्रदेश के कई राजनेता, कारोबारी और पेशेवर लोग जुड़े हैं। पुलिस इनसे पूछताछ करने की योजना बना रही है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
raipur nude party

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उजागर हुए न्यूड पार्टी स्कैंडल में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामला अब इस न्यूड पार्टी का आयोजन करने वाले "अपरिचित क्लब" नामक सोशल मीडिया पेज से जुड़ा है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पेज से रायपुर सहित प्रदेश के कई राजनेता, कारोबारी और पेशेवर लोग भी जुड़े हुए हैं। पुलिस अब इन लोगों से पूछताछ करने का प्लान बना रही है। उल्लेखनीय है कि न्यूड पार्टी आयोजक अपरिचित क्लब से 1016 लोग जुड़े हुए हैं।

न्यूड पार्टी के लिए 21 लोगों ने किया था रजिस्ट्रेशन

न्यूड पार्टी आयोजकों द्वारा प्रचार-प्रसार शुरू करने के चंद दिनों में ही 21 लोगों ने 40 हजार से एक लाख रुपए तक देकर इस पार्टी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया काफी गोपनीय थी। अब पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि रजिस्ट्रेशन करवाने वाले यह 21 लोग कौन हैं। फिलहाल इनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  

यह खबरें भी पढ़ें...

रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन का पोस्टर वायरल, 21 सितंबर को युवाओं को बिना कपड़ों के बुलाया, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रायपुर में न्यूड पार्टी : दस दिनों से चल रहा था प्रमोशन, पुलिस को नहीं लगी भनक, अब छह पर कार्रवाई

1016 का खंगाला जा रहा प्रोफाइल

पुलिस की माने तो अब इस चर्चित मामले में सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस आयोजकों से जब्त मोबाइलों की गहन जांच कर रही है। इस जांच में अब अपरिचित क्लब नामक पेज को फॉलो करने वाले 1016 लोगों का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है।

इन फॉलोवर्स में कई नेता, अधिकारी, पेशेवर लोग और समाज के सम्मानित लोगों के नाम होने की जानकारी मिली है, हालांकि पुलिस ने इनके नामों का खुलासा नहीं किया है। साथ ही अब यह पेज भी इंस्टाग्राम पर सर्च नहीं हो रहा है।

रायपुर में न्यूड पार्टी का प्रचार

न्यूड पार्टी के आयोजन के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का इस्तेमाल किया गया था। “What is Raipur” नामक पेज और “अपरिचित क्लब” इंस्टाग्राम पेज का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया गया था। इन पेजों पर पार्टी के पोस्टर और वीडियो शेयर किए गए थे, जिससे युवाओं में उत्साह और रुचि पैदा की जा रही थी। 

ड्रग्स परोसने की थी तैयारी

पार्टी के आयोजन की योजना में ड्रग्स का सेवन और अन्य अवैध गतिविधियों का संकेत भी था। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आयोजकों ने पार्टी में ड्रग्स परोसने की भी तैयारी की थी। इसके साथ ही, पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार भी किया जा रहा था, जिससे इसका दायरा बढ़ता जा रहा था।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस को इस न्यूड पार्टी के बारे में जानकारी मिलने के बाद, कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने क्लब संचालकों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की और दो आरोपियों को फरार घोषित किया। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज़ जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में न्यूड पार्टी से पहले पुलिस का एक्शन, फार्म हाउस मालिक समेत 7 गिरफ्तार

रायपुर न्यूड पार्टी केस, अब एमपी से जुड़े आरोपियों के तार, एक युवक गिरफ्तार, इंस्टा पर कर रहा था प्रचार

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

  1. संतोष गुप्ता (उम्र 68 साल) - निवासी मकान नंबर 25, बरसाना इन्क्लेव, महोबा बाजार, थाना आमानाका, रायपुर।

  2. संतोष जेवानी (उम्र 30 साल) - निवासी जोरा पाटीदार भवन के पीछे, थाना तेलीबांधा, रायपुर।

  3. अजय महापात्रा (उम्र 35 साल) - निवासी गायत्री नगर, न्यू सेंट वेरी कालोनी, मकान नंबर ए 14, थाना खम्हारडीह, रायपुर।

  4. अवनीश गंगवानी (उम्र 31 साल) - निवासी ब्यूटी पार्लर के पास, अवंति विहार, थाना खम्हारडीह, रायपुर।

  5. जेम्स बेक (पिता स्व. जॉन बेक, उम्र 59 साल) - निवासी अवंति विहार, विजय नगर, थाना खम्हारडीह, रायपुर।

  6. दीपक सिंह (पिता स्व. रमाशंकर सिंह, उम्र 39 साल) - निवासी हायपर क्लब, तेलीबांधा, थाना तेलीबांधा, रायपुर।

  7. देवेन्द्र कुमार यादव (उम्र 37 साल) - निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, थाना खम्हारडीह, रायपुर। 

न्यूड पार्टी का आयोजन: योजना और स्थान

न्यूड पार्टी का आयोजन रायपुर के भाठागांव में स्थित एसएस फार्म हाउस में किया जाना था। पार्टी के आयोजन की जिम्मेदारी संतोष जेवानी और अजय महापात्रा ने ली थी, जबकि प्रचार की जिम्मेदारी अवनीश गंगवानी को दी गई थी। फार्म हाउस के मालिक संतोष गुप्ता ने इस पार्टी के लिए स्थल प्रदान किया था।

सोशल मीडिया पर गुपचुप प्रचार

पार्टी के प्रचार के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया था। “Raipur’s Biggest Strangers House/Pool Party” के नाम से एक पेज बनाया गया था, जिससे पार्टी के बारे में जानकारी दी जाती थी। इसके अलावा, “What is Raipur” पेज पर भी प्रमोशनल सामग्री पोस्ट की जाती थी, ताकि युवाओं को आकर्षित किया जा सके।

रायपुर न्यूड पार्टी छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया पर प्रचार आईटी एक्ट रायपुर में न्यूड पार्टी
Advertisment