रायपुर में न्यूड पार्टी : दस दिनों से चल रहा था प्रमोशन, पुलिस को नहीं लगी भनक, अब छह पर कार्रवाई

रायपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए न्यूड पार्टी पोस्टर्स का मामला विवाद का कारण बना। 40 हजार रुपए एंट्री फीस और नशे की चर्चाएँ हुईं। पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
nude party in raipur

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी (Nude Party) के पोस्टर्स वायरल हुए, जिसने शहर में तहलका मचा दिया। यह पोस्टर्स इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गए। इन पोस्टर्स में बिना कपड़े के पार्टी में भाग लेने की बात कही गई थी, जिससे इस न्यूड पार्टी के आयोजन ने विवाद खड़ा कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस, बीजेपी सहित कई अन्य  हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और पुलिस से जांच की मांग की। 

इधर रायपुर में इस प्रकार के कल्चर को लेकर एक नई बहस भी इस पार्टी के आयोजन ने शुरू कर दी है। लोगों में इस न्यूड पार्टी के बारे में जानने, युवाओं में ऐसे वल्गर इवेंट को लेकर बढ़ते क्रेज ने कई सवाल भी खड़ें किए है। 

इस रिपोर्ट में जानें न्यूड पार्टी कॉन्सेप्ट कहां से आया था, कितने लोग पार्टी में शामिल होने वाले थे, फीस कितनी थी, प्रमोशन कितने दिन पहले शुरू हुआ था, और पार्टी के दौरान क्या-क्या इंतजाम किए जाने थे।   

पोस्टर वायरल होते ही विवाद, दर्ज हुई दो FIR

रायपुर में सोशल मीडिया पर एक न्यूड पार्टी के पोस्टर वायरल हुए, जिसमें लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया था। यह पोस्टर कांग्रेस नेता और हिंदू संगठनों के हाथ में आ गया, जिसके बाद बवाल मच गया। इन संगठनों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, यह न्यूड पार्टी 21 सितंबर को भाठागांव स्थित अपरिचित क्लब के फार्महाउस में शाम 4 बजे से रात 3 बजे तक आयोजित होनी थी। पुलिस ने इस मामले में तेलीबांधा थाने में दो FIR दर्ज की हैं। पहली FIR न्यूड पार्टी के आयोजकों के खिलाफ और दूसरी स्ट्रेंजर पूल पार्टी के आयोजकों के खिलाफ की गई है।

पुलिस ने हायपर क्लब के छह लोगों को हिरासत में लिया, जिनका नाम जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्र, एसएस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र कुमार है। FIR दर्ज होने के बाद पार्टी को कैंसिल कर दिया गया।  

रायपुर में ऐसे मचा बवाल?

रायपुर में न्यूड पार्टी के वायरल पोस्टर्स में पार्टी के समय, तारीख और अन्य विवरण शामिल थे। पोस्टर्स में यह भी बताया गया था कि इस पार्टी में भाग लेने के लिए 18 साल से ऊपर के लोग आमंत्रित थे। इसके अलावा, सीक्रेट लोकेशन की बात भी सामने आई। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इन पोस्टर्स को लेकर आपत्ति जताई और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन पार्टियों में शराब और ड्रग्स का सेवन कराया जाता है, साथ ही नग्नता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

यह खबरें भी पढ़ें...

रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन का पोस्टर वायरल, 21 सितंबर को युवाओं को बिना कपड़ों के बुलाया, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रायपुर ड्रग्स तस्करी केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, इवेंट मैनेजर भावेश शर्मा गिरफ्तार

वायरल न्यूड पार्टी पोस्टर और इसके बाद के घटनाक्रम को ऐसे समझें

  • रायपुर न्यूड पार्टी के पोस्टर्स वायरल: रायपुर में सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी के पोस्टर्स वायरल हुए, जिसमें लोगों को बिना कपड़ों के पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया।

  • पार्टी का आयोजन और एंट्री फीस: न्यूड पार्टी के लिए 40 हजार रुपये एंट्री फीस तय की गई थी, जबकि कपल्स के लिए 1 लाख रुपये वसूले जाने थे। पार्टी में ड्रग्स और नशे का सेवन होने की भी चर्चा थी।

  • पुलिस ने दर्ज की FIR: पुलिस ने न्यूड पार्टी के आयोजकों पर FIR दर्ज की और हायपर क्लब के मैनेजर समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया।

  • स्ट्रेंजर पार्टी का भी आयोजन: इसके अलावा, स्ट्रेंजर पार्टी का आयोजन भी फार्महाउस में किया जा रहा था, जिसमें 2,000 से 5,000 रुपये एंट्री फीस ली जा रही थी।

  • प्रमोशन और रजिस्ट्रेशन: पार्टी के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया था, और 21 लोगों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया था।

न्यूड पार्टी के लिए 40 हजार एंट्री फीस

पुलिस जांच में यह जानकारी सामने आई कि यह पार्टी फार्महाउस में आयोजित की जानी थी। इसमें 21 से 22 साल के युवक और युवतियाँ पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। इस पार्टी के लिए एंट्री फीस 40 हजार रुपए तय की गई थी, जबकि कपल्स के लिए यह फीस 1 लाख रुपए थी। यह पार्टी रात 1 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक चलने वाली थी। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में हेरोइन और एमडीएमए जैसे नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता था। 

यह खबरें भी पढ़ें...

एयरपोर्ट के टेक्निकल जोन पर गिरी बिजली, रायपुर से 5 उड़ानें डायवर्ट

रायपुर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, डीजीपी ने बनाई 7 आईपीएस अफसरों की टीम

स्ट्रेंजर पार्टी की 2 हजार एंट्री फीस

इसके अलावा, एक और पार्टी जिसे 'स्ट्रेंजर पार्टी' कहा जा रहा था, का आयोजन भी फार्महाउस में होने वाला था। इस पार्टी में एंट्री फीस 2,000 से 5,000 रुपये तक तय की गई थी। पार्टी में भोजन और शराब की व्यवस्था थी, लेकिन शराब की कीमत अलग से ली जा रही थी। इस पार्टी में लगभग 110 लोग शामिल हो सकते थे। हुक्का सेवा भी पार्टी में उपलब्ध थी।

21 लोगों ने करवा लिया था रजिस्ट्रेशन 

पुलिस ने बताया कि यह प्रमोशन लगभग 10 दिन पहले शुरू किया गया था। सोशल मीडिया पर प्रमोशनल पोस्टरों के जरिए लोग इस पार्टी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे थे। इस दौरान, 21 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था, जबकि 24 लोग ऐसे थे जो पार्टी के लोकेशन के बारे में जानकारी मिलने के बाद रजिस्ट्रेशन करना चाहते थे। 

यह भी पढ़ें...

न्यूड पार्टी क्या होती है?

न्यूड पार्टी एक प्रकार की पार्टी होती है, जिसमें प्रतिभागी बिना कपड़ों के पूरी तरह से नग्न अवस्था में शामिल होते हैं। यह अवधारणा यूरोप और अमेरिका में अधिक प्रचलित है, जहां न्यूडिस्ट बीचेज और रिसॉर्ट्स का चलन है। इन पार्टियों का मुख्य उद्देश्य अपने शरीर को बिना किसी झिझक के स्वीकृति देना और आत्मविश्वास बढ़ाना होता है। ये पार्टियां आमतौर पर समान विचारधारा वाले लोगों के बीच होती हैं। 

भारत में न्यूड पार्टी की अनुमति

भारत में न्यूड पार्टी की अनुमति कानूनी और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से नहीं है। भारत में सार्वजनिक रूप से नग्न होना अश्लील माना जाता है और इस प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध होता है। हालांकि, कहीं-कहीं छिपकर इस प्रकार की पार्टियाँ आयोजित होती हैं, जो कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है।

nude party न्यूड पार्टी के पोस्टर्स वायरल इंस्टाग्राम छत्तीसगढ़ वायरल सोशल मीडिया रायपुर न्यूड पार्टी
Advertisment