रायपुर ड्रग्स तस्करी केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, इवेंट मैनेजर भावेश शर्मा गिरफ्तार

रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क पर पुलिस ने एक और बड़ा वार किया है। क्राइम ब्रांच ने इवेंट मैनेजर भावेश शर्मा को गिरफ्तार किया, उसके संबंध दिल्ली-मुंबई तक फैले सप्लायर्स से थे और शुरुआती जांच में नाविया मलिक और विधि अग्रवाल से कनेक्शन का खुलासा हुआ है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-drugs-smuggling-event-manager-bhavesh-sharma-arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur drugs smuggling case: राजधानी रायपुर में पुलिस ने ड्रग्स पैडलिंग नेटवर्क पर कड़ा शिकंजा कसते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले भावेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसका संबंध पहले से पकड़े गए ड्रग्स पैडलर्स नव्या मलिक और विधि अग्रवाल से जुड़ा हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स तस्करी: समाजसेवी-राजनेता के बेटों से होगी पूछताछ,आपस में भिड़े नव्या–विधि गुट

इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में ड्रग्स सप्लाई

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि भावेश शर्मा कई सालों से इवेंट मैनेजमेंट और पार्टियों की आड़ में ड्रग्स का नेटवर्क चला रहा था। बड़े आयोजनों और हाई-प्रोफाइल पार्टियों के दौरान ड्रग्स सप्लाई की जाती थी। बताया जा रहा है कि उसके संपर्क दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के ड्रग्स सप्लायरों तक फैले हुए थे। वह कथित तौर पर एमडीएमए और कोकेन जैसी खतरनाक नशीली दवाओं को रायपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था।

चैट्स से खुला राज, फोरेंसिक जांच जारी

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन से कई संदिग्ध चैट्स बरामद किए हैं। विशेष रूप से, भावेश शर्मा और विधि अग्रवाल के बीच की चैट्स ने इस नेटवर्क की पोल खोल दी। मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा गया है ताकि और भी डाटा रिकवर कर नए सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस को विश्वास है कि इन चैट्स से ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े कई और नामों का पर्दाफाश होगा।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स तस्करी:  Navya Malik की कॉल हिस्ट्री में बड़े कारोबारियों के बच्चे और नेताओं का कनेक्शन

पुलिस के रडार पर और भी बड़े नाम

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, ड्रग्स रैकेट में सिर्फ पैडलर्स ही नहीं बल्कि होटल, पब और क्लब संचालकों व उनके मैनेजरों की भी बड़ी भूमिका है। ये लोग युवतियों को ड्रग्स पैडलर के रूप में इस्तेमाल करते थे, जो युवाओं को नशे की लत लगाने का जरिया बनती थीं। पुलिस ने बताया कि कई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और नोटिस देकर तलब भी किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स केस में 4 और तस्कर गिरफ्तार, नव्या-अयान की निशानदेही पर पुलिस की दबिश

रायपुर ड्रग्स तस्करी केस क्या है?

  1. भावेश शर्मा गिरफ्तार – रायपुर में इवेंट मैनेजर भावेश शर्मा पर आरोप है कि वह हाई-प्रोफाइल पार्टियों और इवेंट्स के जरिए ड्रग्स सप्लाई करता था।

  2. नशे का कारोबार – जांच में सामने आया कि वह MDMA और कोकेन जैसी खतरनाक ड्रग्स की तस्करी कर रहा था, जिसे शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता था।

  3. नेटवर्क के बड़े लिंक – आरोपी के संबंध दिल्ली और मुंबई तक फैले ड्रग्स सप्लायर्स से जुड़े पाए गए। उसका कनेक्शन पहले से पकड़े गए पैडलर्स नाविया मलिक और विधि अग्रवाल से भी था।

  4. चैट्स से खुलासा – पुलिस ने उसके मोबाइल से संदिग्ध चैट्स बरामद किए हैं, जिनसे पूरे नेटवर्क की परतें खुल रही हैं। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

  5. पुलिस की सख्त कार्रवाई – रायपुर पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में होटल, पब और क्लब संचालकों की भी भूमिका है। कई और नाम रडार पर हैं और आने वाले दिनों में बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

SSP का बयान

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि –
“भावेश शर्मा से पूछताछ जारी है। उसके संपर्कों और मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। जो भी इस नेटवर्क से जुड़ा पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।”

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक रिमांड पर, पूछताछ में खोले कई बड़े राज, अश्लील वीडियो बरामद

गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

इस गिरफ्तारी के बाद रायपुर में इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों और हाई-प्रोफाइल पार्टी आयोजकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस को शक है कि पिछले कई बड़े इवेंट्स और पार्टियों में भी नशे की सप्लाई की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी शुरुआती दौर में है और आने वाले दिनों में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।

भावेश शर्मा गिरफ्तार Raipur drugs smuggling case Navya Malik नव्या मलिक रायपुर ड्रग्स तस्करी
Advertisment<>